Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद एक फ्रिलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं, इस क्षेत्र में जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ते जाता है आपकी सैलरी उतना ही ज्यादा बढ़ते जाती है. इसे 10वीं या 12वीं के बाद भी कर सकते हैं.

By Vishnu Kumar | July 28, 2024 10:03 AM

अगर आप भी 10 वीं या 12वीं कक्षा पास हैं और ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना होगा, और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए 1 साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

विस्तार में

आज के इस इंटरनेट के दौर में जहां एक तरफ सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है तो ग्राफिक डिजाइनर का भी डिमांड काफी बढ़ चुका है. जिसके लिए अलग-अलग संस्थान ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करा रहे हैं. अगर आप भी एक क्रिएटिव ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. इस लेख के माध्यम से बताएंगे की आप किस कोर्स को करने के बाद एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर बनकर महिनें में अच्छा वेतन पा सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद सरकारी से लेकर प्राइवेट में एक अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अगर आप एक क्रिएटिव ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 10वीं या 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है, इसके बाद आप ग्रेजुएशन का कोर्स कर या फिर डिप्लोमा का कोर्स भी कर सकते हैं, वहीं अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो इसके लिए सबसे बेहतर होगा कि आप डिप्लोमा में ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं.

कहां मिलेगा जॉब

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपको देश की हर छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं राजनैतिक पार्टी को भी ग्राफिक डिजाइनर का जरुरत पड़ता हैं जहां आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है. यहां तक की कुछ ऐसी सरकारी कंपनियां भी हैं जिन्हें अपने प्रचार-प्रसार के लिए ग्राफिक डिजाइनर को हायर करती हैं और अच्छी सैलरी भी देते हैं.

सैलरी

ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आपकी शुरूआती सैलरी 20 से 25 हजार रुपये प्रति महिना मिल सकता हैं, वहीं जैसे -जैसे आपका अनुभव बढ़ते जाता है आपकी सैलरी में उतना ही इजाफा होते जाता है. अगर आपका अनुभव बढ़ जाता है तो आप इस क्षेत्र में एक फ्रिलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं, साथ ही खुद का कंपनी भी खोल सकते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री में भी जॉब की तलाश कर सकते हैं, यहां पर आपके अनुभव के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है, साथ ही टीवी इंडस्ट्री में जो विज्ञापन आते हैं, वहां भी आप अपने कामों को दिखाकर और अपना अनुभव को दिखाकर एक अच्छी सैलरी या पैकेज पा सकते हैं.

also read- SSC : कर्मचारी चयन आयोग में स्टेनोग्राफर कि भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें आवेदन शुल्क

also read- Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

Next Article

Exit mobile version