Career tips : पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनने की योग्यता और वेतन देखें
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का जॉब सरकारी और प्राइवेट दोनों में मिलता है. साथ ही कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी एवं किसी भी संस्थान में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के लिए आवेदन जारी किया जाता है.
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का मुख्य काम संस्थान या संगठन की इमेज को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही कंपनी की छवि को बनाए रखने में सक्षम होता है.
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO)
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर किसी कंपनी या विभाग से जुड़े मामलों की देख रेख करने का काम करता है. साथ ही संस्थान की छवि को बरकरार रखने में सहायक होता है. कंपनी द्वारा दिए गए सभी इंफोर्मेशन को और जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को किसी भी स्थिति में समन्वय स्थापित करने की कोशिश में लगे रहता है. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अपने संगठन अथवा संस्थान के सभी कर्मचारियों के साथ और प्रेस, मीडिया के साथ अपना व्यवहार बनाये रखता है.
अगर आप भी किसी संस्थान या संगठन में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की नौकरी करना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरुर पढें. इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे किसी कंपनी या संगठन में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की नौकरी पा सकते हैं.
पात्रता मापदंड
वे अभ्यर्थी जो पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की नौकरी चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्रकारिता या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना आवश्यक है. वहीं आप इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजएट में पत्रकारिता एवं जनसंचार की डिग्री कर सकते हैं. साथ ही पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की नौकरी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट में डिप्लोमा भी कर सकते हैं. वहीं पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए. कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो अपने अपने अनुसार आयु सीमा तय करते है.
जरुरी स्किल्स
- भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है.
- कंप्यूटर पर कार्य करने आना चाहिए.
- मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव होना आवश्यक है.
- जिस क्षेत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस क्षेत्र के भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
नौकरी
- शैक्षणिक संस्थान
- स्वस्थ परियोजना
- केंद्र मंत्रालय
- राज्य सरकार की विभिन्न विभागों मे
- कंपनी में
- कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में, आदि.
वेतन
जिन उम्मीदवारों को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के लिए नियुक्ति की जाती है. उन्हें हर महीने छठे वेतन आयोग के अनुसार 15 हजार से 40 हजार तक भी मिलता है. वहीं सातवें आयोग के अनुसार पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का वेतन 30 हजार से 1 लाख हर महीने मिल सकता है.
also read – Wipro कंपनी में जॉब कैसे पाएं, देखें योग्यता