23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career tips: किसी भी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बनें, क्या है योग्यता

किसी भी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद NET / SLET/ SET जैसे एग्जाम को भी पास करना होगा.

किसी भी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की पद पर भर्ती के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ NET/SLET/SET जैसी परीक्षा में पास हैं तो वे असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए पात्र होते हैं. साथ ही अगर आपके पास पीएचडी का डिग्री है तो भाग ले सकते हैं.

विस्तार में

आज के समय में ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए हर वर्ष अलग-अलग विभागों के लिए नियूक्ति जारी की जाती है जिसके लिए अनेकों उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होते हैं. इस लेख के माध्यम से बताएंगे की कौन से परीक्षा को पास कर किसी भी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब पा सकते हैं. साथ ही यह भी बताएंगे की योग्यता और आयु सीमा कितनी चाहिए होती है. इन जानकारियों को जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़ें.

योग्यता

किसी भी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना होगा, साथ ही NET / SLET/ SET जैसे एग्जाम को भी पास करना होगा. जिसके बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आपने PHD की डिग्री हासिल कर रखी है तो भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यूजीसी नेट

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यीसी नेट परीक्षा के माध्यम से भी भर्ती हो सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करना होगा. तभी आप यूजीसी नेट परीक्षा के एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. साथ ही इसके अलावा आप GATE/CSIR जैसे परीक्षा को पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं.

वेतन

भारत में प्रोफेसरों को 7 वें वेतन के आयोग के अनुसार भुगतान किया जाता है.

आयु सीमा

प्रोफेसर बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नही की गई है. वे उम्मीदवार जो प्रोफेसर की पद के लिए आवेदन कर रहे हैं. वो कॉलेज या विश्वविधालय के द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.

ALSO READ- OWCD : ओडिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी, यहां से करें आवेदन

also read- PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें