23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, Restart कर रांची के मनीष ऐसे बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

रांची के ही रहने वाले मनीष कुमार सिंह ने भी CA एग्जाम को पास कर परिवार का नाम रौशन किया है. आइये जानते हैं मनीष कुमार सिंह ने कैसे सीए फाइनल में सफलता हासिल की. कैसे पढ़ाई की, किसने सपोर्ट किया. उनके पूरे जर्नी के बारे में.

CA Final Success Story: दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार को नवंबर 2023 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट के लिए 563 केंद्रों और सीए फाइनल के लिए 477 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी. सीए इंटर परीक्षा में रांची सेंटर से टॉप श्री यशराज अग्रवाल, कृष्णा गोयनका व श्रेया अग्रवाल हैं. जबकि सीए फाइनल परीक्षा में रांची सेंटर से टॉप थ्री में आस्था टेकरीवाल, विशाल अग्रवाल और तिथि जैन हैं. इसके अलावा रांची के ही रहने वाले मनीष कुमार सिंह ने भी एग्जाम को पास कर परिवार का नाम रौशन किया है. आइये जानते हैं मनीष कुमार सिंह ने कैसे सीए फाइनल में सफलता हासिल की और उनके पूरे जर्नी के बारे में.

आपने अपनी पढ़ाई कहां से की है?

मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी पूरी पढ़ाई रांची से की है. उन्होंने ग्रेजुएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची से किया है. मनीष रांची के कोकर स्थित तपोवन कॉलोनी के रहने वाले हैं.

CA Final में कितना मार्क्स आया है?

CA Final में 209 माक्स आया है.

CA बनने के लिए Success Mantra क्या है?

मनीष ने बताया कि सीए फाइनल की परीक्षा के लिए वह रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई किया करते थे. इसके अलावा CA बनने के लिए प्रोपर प्लानिंग सबसे ज्यादा जरूरी होता है. प्लानिंग करने के बाद उसको सही तरीके से इंप्लीमेंट करना होता है. और पूरा डेडिकेशन भी जरूरी है. सबसे ज्यादा मैटर करता है कि अपना लक्ष्य को पाने के लिए कितना डेडीकेटेड हैं.

सीए बनने के सफर के बारे में बताएं?

मनीष ने बताया कि सीए बनने के सफर मैनें 2016 में स्टार्ट किया था जब में ग्रेजुएशन पार्ट-2 में था. शुरुआत में मुझे इस कोर्स के बारे में ज्यादा आइडिया नहीं था. तब मेरे अंकल ने मुझे सीए कोर्स के बारे में बताया कि यह कॉमर्स बैकग्राउंड का सबसे प्रतिष्ठित प्रोफेशन है. तो फिर उन्होंने ही मुझे पूरे जर्नी में गाइड किया. पूरा सफर रोलर कोस्टर की राइड के तरह था. इससे पहले कभी मैनें लाइफ में असफलता का सामना नहीं किया था. लेकिन इस डिग्री में मैंने फेलियर भी फेस किया और उससे कैसे बाहर आएं वो भी फेस किया. इस डिग्री के साथ-साथ बहुत सारा लाइफ लेसन भी मुझे सिखने को मिला है.

आप सीए बनने का कब सोचे? कब से इसके लिए तैयारी शुरू की थी?

मनीष ने बताया कि सीए बनने के लिए 2016 में एनरोल किया था और इसके बाद एक एग्जाम CPT (Common Proficiency Test) दिया था. लेकिन पहले प्रयास में मुझे सफतला नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इसके पहले मैं कभी भी फेल नहीं किया था. मैं एवरेज स्टूडेंट रहा हूं. जब ऐसा हुआ था वो चीज चुभ गई थी. तब उसके बाद ही सोच लिया था कि अब तो मुझे सीए ही करना है. उस फेलियर से ही मुझे मोटिवेशन मिला और आगे बढ़ा.

CA बनने की प्रेरणा कहां से मिली?

CA बनने की प्रेरणा मुझे मेरे अंकल से ही मिली है. उन्होंने ही मुझे इस कोर्स के बारे सब कुछ बताया और पूरा गाइड किया.

CA बनने का श्रेय किसको देंगे?

सीए बनने का पूरा श्रेय पिता ओमप्रकाश सिंह और अपने पूरे परिवार के सदस्यों को दिया है. उन्होंने आगे कहा कि घरवालों ने फुल सपोर्ट किया था और मेरे कुछ खास दोस्त हैं साथ ही सीनियर्स ने भी सपोर्ट किया है.

लोगों के मन में CA को लेकर ऐसा है कि इसके लिए बहुत पढ़ना पड़ता है. उम्र निकल जाती है. तो आपने क्या अलग तैयारी की?

यह सबसे कठिन एग्जाम होता है, जिसका रिजल्ट बहुत कम आता है. कुल मिलाकर बोले तो 8-9% ही रिजल्ट आता है लेकिन हां अगर प्रॉपर प्लानिंग और गाइडेंस के साथ पढ़ाई करेंगे तो हम सफलता पा सकते हैं. लेकिन उसके लिए पूरा डेडिकेटेड रहना होगा. और केटेगराइज करना होगा दूसरे चीजों को लेकर तभी आप अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.

CA बनने के लिए कुछ टिप्स?

सीए बनने के लिए हार्डवर्क बहुत जरूरी है. लेकिन इसके साथ ही स्मार्ट वर्क भी बहुत जरूरी है. जैसे जो लक्ष्य हमलोग सेट करते हैं वह लॉन्ग टर्म गोल नहीं सेट करना चाहिए. हर दिन के बेसिस पे अपना टारगेट सेट करना चाहिए और हर दिन चेक भी करना चाहिए की हमनें जो अपना लक्ष्य तय किया है वो अचीव कर पा रहे हैं या नहीं. इसके अलावा एक बात यह भी है कि सीए बनने के लिए कुछ भी टारगेट नहीं सेट करना चाहिए जो हम अचीव कर सकते हैं यानी की लिस्टिंग टारगेट सेट करना चाहिए.

आपका भविष्य को लेकर आगे की क्या प्लानिंग है?

अभी पांच से छः साल तक नौकरी करूंगा और उसके बाद मैं अपना प्रैक्टिस करूंगा और अपना सीए फार्म खोलूंगा.

सीए में करियर बनने वालों के लिए क्या सजेशन देना चाहेंगे?

सीए में करियर बनने वालों के लिए यही सजेशन देना चाहेंगे कि जो भी इस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे है तो वह फुल डेडीकेशन के साथ आएं. क्योंकि हो सके तो इसमें आपको असफलता का भी सामना करना पढ़ सकता है, तो उस फेलियर से डरना नहीं है और ना ही हताश होना है. अगर आप एक बार में एग्जाम को नहीं निकाल पाएं तो दोबारा से रिस्टार्ट करना है.

Also Read: ICAI CA Inter में जय देवांग और Final में जयपुर के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें