29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CAT 2023: पहले प्रयास में कैसे क्रैक करें परीक्षा, यहां जानें 5 टिप्स

इस साल कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा (CAT Exam 2023 Date). इस परीक्षा को पहले प्रयास में पास कर पाना आसान नहीं होता (CAT Exam Preparation Tips). कई बार उम्मीदवार इस परीक्षा को दो या तीन प्रयासों में पास कर पाते हैं.

CAT Exam, CAT Exam 2023: हर साल लाखों विद्यार्थी कैट परीक्षा (CAT Exam) की तैयारी करते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं. इनमें से कुछ ही सफल होकर देश के नामी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट आईआईएम (IIM) से एमबीए कोर्स (MBA Course) के लिए चयनित होते हैं. इस साल कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा (CAT Exam 2023 Date). इस परीक्षा को पहले प्रयास में पास कर पाना आसान नहीं होता (CAT Exam Preparation Tips). कई बार उम्मीदवार इस परीक्षा को दो या तीन प्रयासों में पास कर पाते हैं. कैट परीक्षा (CAT Exam) में स्कोर के हिसाब से विभिन्न आईआईएम (IIM Admission) में दाखिला मिलता है.

एमबीए कोर्स (MBA Course) करने की चाह रखने वाले सभी छात्र इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लेना चाहता है. यहां से एमबीए करने के बाद करियर का रुख बदल जाता है और बहुत अच्छे पैकेज पर देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है. अगर आप भी कैट परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में क्रैक करना चाहते हैं तो आपको पहले से एक अच्छी रणनीति बनाने की जरूरत होगी. इस लेकर हमने कुछ टिप्स सुझाएं हैं. जिसकी मदद से आपको कैट परीक्षा में सफल होना आसान हो जाएगा (CAT Exam Preparation Tips).

सबसे पहले समझें CAT 2023 का एग्जाम पैटर्न

कैट परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न होते हैं जो तीन खंडों में विभाजित होते हैं. प्रत्येक अनुभाग की समय सीमा 40 मिनट है, और अनुभागों के बीच कोई ब्रेक नहीं है.

सुबह का सत्र (सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक)

दोपहर का सत्र (12:30 अपराह्न से 2:30 अपराह्न तक)

शाम का सत्र (शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक)

कैसे करें कैट परीक्षा की तैयारी (How to prepare for CAT exam)

CAT के सिलेबस से करें दोस्ती

CAT परीक्षा को क्रैक करने के लिए उसके सिलेबस को अच्छी तरह समझ होनी चाहिए (CAT Syllabus 2021). CAT के सैंपल पेपर (CAT Sample Papers) और प्रश्न पत्रों के आधार पर उन विषयों और उप-विषयों के बारे में जानें. जिनसे प्रश्न मुख्य तौर पर पूछे जाते हैं. ऐसे में ये पता चलता है कि हर विषय के लिए कितना समय देना सही होगा.

वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन

इस सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension), ग्रामर (Grammar), वोकैबुलरी (Vocabulary) और वर्बल रीजनिंग (Verbal Reasoning) जैसे प्रश्न होते हैं. इस खंड के हर क्षेत्र में तैयारी के एक अलग दृष्टिकोण की जरूरत होती है. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पार्ट की तैयारी के लिए छात्रों को इंग्लिश न्यूजपेपर और नॉवेल पढ़ने की आदत बनानी चाहिए. वहीं, वोकैबुलरी और ग्रामर पार्ट के नियमित अभ्यास के लिए एक अच्छी किताब का चुनाव करें.

डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन

इस सेक्शन से विश्लेषणात्मक कौशल और तर्क को आसानी से परखा जाता है. इसमें अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए बेसिक्स को समझना और जानना आसान हो जाता है. DILR खंड में लाइन चार्ट, पाई चार्ट, बार चार्ट और मिश्रित चार्ट पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं.

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन (QA)

इस सेक्शन के लिए फॉर्मूले, कॉन्सेप्ट और थियोरम की प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है. इसमें मैथ विषयों से ही सवाल पूछे जाते हैं. आमतौर पर उम्मीदवार इस खंड को अधिक कठिन मानते हैं, लेकिन इसे सबसे स्कोरिंग भी हासिल की जा सकती है. इस सेक्शन में एलजेब्रा, ट्रिग्नोमेट्री, ज्योमेट्री और मेन्सुरेशन पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें स्कोर करने के लिए मेंटल एबिलिटी स्ट्रॉग होनी चाहिए.

सॉल्व करें मॉक टेस्ट पेपर और सैंपल पेपर

CAT परीक्षा के लिए मार्केट में कई मॉक टेस्ट (CAT Mock Test) और सैंपल पेपर (CAT Sample Papers) होते हैं. इन्हें हल करने के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण या मूल्यांकन जरूर करें. इससे समझ में आ जाएगा कि आप परीक्षा में कितने स्कोर कर पाएंगे. साथ ही यह भी पता चलेगा कि अभी किन विषयों पर अपनी पकड़ और मजबूत बनाने की जरूरत है.

सेहत का भी रखें पूरा ध्यान

पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी अच्छी तरह से ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करते रहें और पौष्टिक डाइट लें. अपनी डाइट में मौसमी सब्जियां और फल जरूर शामिल करें. ज्यादा तला-भुना और जंक फूड खाने से बचे.

Also Read: Government Job: CRPF मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए Walk-in-Interview, 70 साल से कम उम्र वाले करें आवेदन
Also Read: SBI Recruitment 2023: मैनेजर/डीएम पदों के लिए 27 नवंबर तक करें आवेदन, इतने पोस्ट हैं खाली
Also Read: Google Courses Free: गूगल ने फ्री AI कोर्स की शुरू, एक दिन में मिलेगी सर्टीफिकेट, लाखों की होगी कमाई
Also Read: IAS अधिकारियों को कहां दी जाती है ट्रेनिंग? जानें कितनी है संस्थान की फीस, जानें सैलरी से सुविधाओं तक की लिस्ट
Also Read: CAT 2023 एडमिट कार्ड iimcat.ac.in से बिना किसी गलती के ऐसे करें डाउनलोड, देखें ताजा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें