भारतीय प्रबंधन संस्थान 27 अक्टूबर, 2021 को IIM CAT एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा. जो उम्मीदवार कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे IIM CAT की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आज शाम 5 बजे जारी होगा और 28 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा.
CAT 2021 Admit Card इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.
यहां मिलेगा CAT Admit Card 2021 डाउनलोड लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कैट 2021 के लिए जाते समय ऑनलाइन डाउनलोड किये गये CAT Admit Card 2021 के साथ अपना एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि) ले जाना ना भूलें। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, स्टेशनरी और गॉगल नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि परीक्षा केंद्र के भीतर इन्हें ले जाने जाने की अनुमति नहीं होगी.
कैट के परिणाम जनवरी, 2022 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है. कैट 2021 का स्कोर केवल 31 दिसंबर, 2022 तक वैध है और तदनुसार वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
कोविड-19 महामारी के चलते हुई देरी
देश भर में स्थिति विभिन्न भारतीय प्रबंध संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोगाम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) और फेलो प्राग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) में दाखिले के लिए कैंडिडेट के सेलेक्शन क लिए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट का आयोजित किया जाता है. वर्ष 2021 की कैट परीक्षा के आयोजन में पूरे देश में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते देरी हुई. इस वर्ष कैट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से 22 सितंबर 2021 चली थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैट 2021 परीक्षा के लिए 2.31 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
Posted By: Shaurya Punj