CAT Exam 2020: नवंबर 2020 में आयोजित की जाएगी कैट की परीक्षा, कोरोना काल में कुछ इस तरह लिए जाएंगे एक्जाम

CAT Exam 2020: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने आज, कैट की परीक्षा (CAT Exam 2020) की तारीख आज यानी 30 जुलाई, 2020 को जारी कर दी है. यह परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कार्यक्रम भारतीय प्रबंधन संस्थान कैट (IIM CAT) की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगा. सभी प्रदर्शित उम्मीदवार आधिकारिक सूचना पर अनुसूची की जांच कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2020 4:42 PM
an image

CAT Exam 2020: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने आज, कैट की परीक्षा (CAT Exam 2020) की तारीख आज यानी 30 जुलाई, 2020 को जारी कर दी है. यह परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कार्यक्रम भारतीय प्रबंधन संस्थान कैट (IIM CAT) की आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगा. सभी प्रदर्शित उम्मीदवार आधिकारिक सूचना पर अनुसूची की जांच कर सकते हैं.

सभी एमबीए उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक सूचना और अन्य संबंधित विवरणों के अनुसार पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं.

कैट परीक्षा 2020:

  • आवेदन करने की तिथि- 5 अगस्त 2020

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-16 सितंबर 2020

  • एडमिट कार्ड मिलने की तारीख-29 अक्टूबर 2020

  • परीक्षा तिथि-29 नवंबर 2020

  • नतीजों की तिथि-जनवरी 2021 का पहला हप्ता(बदलाव संभव)

जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि परीक्षा दो सत्रों में यानी सुबह का स्लॉट और शाम का स्लॉट आयोजित की जाएगी. कैट की परीक्षा में हर साल लगभग 2 लाख उम्मीदवार उपस्थित होते हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) या भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश कैट (CAT) परीक्षा के स्कोर के साथ-साथ संस्थान द्वारा निर्धारित अन्य मानदंडों के आधार पर किया जाता है.

परीक्षा शुल्क:

कैट परीक्षा 2020 के लिए पंजीकरण शुल्क अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 2000 / – रुपये है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 / – रुपये का भुगतान करना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार IIM कैट की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.

कोरोना संकट के बीच कैसे होगी कैट परीक्षा 2020

कैट परीक्षा 2020 (CAT 2020) प्रक्रिया को कोविड 19 (COVID-19) संकट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा. कैट वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों और IIM द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और निर्देशों पर निर्भर है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए कैट वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें.

क्या है कैट परीक्षा 2020

कैट अर्थात कॉमन एडमिशन टेस्ट. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा आयोजित की जाती है. कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं.

IIM क्या है?

IIM का पूरा नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट है. IIM द्वारा MBA कोर्सेज का आयोजन किया जाता है. IIM में दाखिला के लिए CAT परीक्षा पास करना होता है. कैट के स्कोर को सिर्फ IIM में ही नहीं बल्कि कई अन्य मैनेजमेंट स्कूलों द्वारा मान्यता दी जाती है.

Exit mobile version