CBSC Board Exam 2021 Date : फरवरी-मार्च में नहीं होंगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं ? निशंक 10 दिसंबर को बातचीत करेंगे

कोरोना संकट की वजह से दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल (school reopen) अभी तक नहीं खुले हैं. इसे देखते हुए सीबीएसई की दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) की बोर्ड परीक्षाएं (CBSC Board Exam 2021 ) कुछ और आगे बढ़ने की संभावना है. CBSC Board Exam 2021 Date latest updates

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 8:35 AM

कोरोना संकट (corona in india) की वजह से दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में स्कूल अभी तक नहीं खुले (school reopen) हैं. इसे देखते हुए सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं (CBSC Board Exam 2021 Date) कुछ और आगे बढ़ने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च की जगह अप्रैल-मई में कराने का निर्णय बोर्ड कर सकता है. हालांकि इसे लेकर स्कूल संगठनों और प्रतियोगी परीक्षाएं कराने वाले एजेंसियों के साथ चर्चा जारी है.

बोर्ड परीक्षा की तारीख को लेकर आने वाले कुछ ही दिनों में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. आपको बता दें कि वर्ष 2020 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच कराने का काम किया गया था. इन सबके बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक खुद सामने आये हैं. वे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं सहित जेईई मेंस और नीट जैसी परीक्षाओं की तारीखों को लेकर अपने विचार सामने रखेंगे.

Also Read: 7th pay commission Latest Updates : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, बढ़ने वाली है सैलरी,केंद्र की मोदी सरकार तैयारी में…

परीक्षाओं के मुद्दे पर 10 दिसंबर को बातचीत : निशंक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ 10 दिसंबर को इन मुद्दों पर फेसबुक और ट्वीटर के माध्यम से सीधी चर्चा भी करेंगे. इसे लेकर सभी तरह के सुझाव भी मांगे गए है.

बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन लेने से इनकार : पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन लेने से इनकार (not online exam) कर दिया है. दसवीं और 12वीं के छात्रों को पेपर और पेन के माध्यम से परीक्षाएं देनी होगी. इस संबंध में सीबीएसई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ना होकर लिखित परीक्षाएं होंगी और परीक्षा के संचालन के लिए तारीखों पर विचार-विमर्श अभी चल रहा है.

Also Read: Banking Fraud : नहीं दिया ध्यान तो होगा भारी नुकसान! SBI के 42 करोड़ ग्राहक रहें सावधान

प्रेक्टिकल को लेकर कही ये बात : बोर्ड के अधिकारियों ने साथ में यह भी कहा कि यदि परीक्षा से पहले कक्षाओं में प्रयोगात्मक कार्यों यानी प्रेक्टिकल के लिए छात्र नहीं पहुंच पाते हैं तो विकल्प तलाशने का काम किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों के संबंध में कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है और संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.

परीक्षाएं जब भी होंगी लिखित रुप से होंगी : सीबीएसई की ओर से आगे कहा गया है कि परीक्षाएं जब भी होंगी लिखित रुप में होंगी. परीक्षा सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित करने का काम बोर्ड करेगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version