CBSE Exams Date 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा का टाइम-टेबल जारी, पहली पाली में ही होगी सभी परीक्षाएं

CBSE Term 2 Exam datesheet 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि वह 26 अप्रैल, 2022 से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म- II की परीक्षाएं आयोजित करेगा.सीबीएसई टर्म-II की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी.प्रैक्टिकल परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 4:18 PM

CBSE Term 2 Exam datesheet 2022: सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी. बोर्ट ने विस्तृत डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा और दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेटशीट वेबसाइट (CBSE Term 2 Exam Time Table) पर जाकर देख सकते हैं. बोर्ड ने टर्म 2 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन पूरी डेटशीट जारी नहीं की थी.


26 अप्रैल से होंगे एग्जाम

टर्म-2 की परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ये जानकारी दी. थ्योरी एग्जाम 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी. वहीं 10वीं और 12वीं की डेटशीट भी जारी हो गई है.

CBSE Term 2 Date Sheet 2022 Class 10

a.27 Apr- English Language and English Literature

b.5 May -Mathematics Standard

c.5 May – Mathematics Basic

d.10 May – Science

e.14 May -Social Sciences

f.18 May – Hindi Course A and Course B

g. 23 May -Computer Applications

Next Article

Exit mobile version