CBSE 10 class Term 1 Result 2022: सीबीएसई 10वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, स्कूलों को भेजा रिजल्ट

CBSE 10 class Term 1 Result 2022: सीबीएसई 10वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं जारी किया गया है. बोर्ड ने स्टूडेट्स के रिजल्ट को सीधे स्कूलों को भेज दिया है. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 2:16 PM
an image

CBSE 10 class Term 1 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 11 मार्च को 10वीं टर्म-1 के नतीजे (CBSE Term 1 Result) घोषित कर दिए हैं. लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख सकते हैं. क्योंकि ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं जारी किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई ने स्कूलों को मेल के जरिए रिजल्ट भेजा है. स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को उनका स्कोर कार्ड भी स्कूलों से ही मिलेगा. स्कोरकार्ड में स्टूडेंट्स के सब्जेक्टवाइज मार्क्स का डिटेल हो सकता है. स्कूल प्राधिकरण आधिकारिक शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से परिणाम को चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट पर नहीं जारी किया गया है रिजल्ट

सीबीएसई (CBSE) ने इस बार रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं किया है. इससे पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 10वीं टर्म 1 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी किए जाएं. इससे पहले पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद सीबीएसई ने स्कूलों (CBSE Term 1 10th Result) को स्टूडेंट्स के रिजल्ट मेल के जरिए भेज दिया है.

CBSE 12वीं टर्म 1 के रिजल्ट जल्द

10वीं के नतीजों के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि 12वीं टर्म 1 के रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे. बता दें कि 11 मार्च को ही सीबीएसई ने टर्म 2 परीक्षाओं की भी डेटशीट जारी कर दी है. टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी, डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. टर्म 2 परीक्षाओं का पूरा टाइम-टेबल स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट (CBSE Term 2 Time-table) से डाउनलोड कर सकते हैं.

पहली शिफ्ट में ऑफलाइन मोड पर होंगी टर्म 2 की सारी परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी किए गए टर्म 2 की डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं टर्म 2 की सभी परीक्षाएं पहली पाली में ऑफलाइन मोड पर आयोजित होंगी. परीक्षाएं कोरोना के नियमों के तहत आयोजित की जाएंगी.

Exit mobile version