CBSE 10th,12th Results 2022: टर्म 2 रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द, नये फॉर्मूले पर तैयार होगा फाइनल परिणाम!

CBSE 10th, 12th Results 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जानें संबंधी डेट की घोषणा जल्द हो सकती है. 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा देने वाले 35 लाख से अधिक छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. छात्र cbseresults.nic.in और results.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 7:35 AM
an image

CBSE 10th, 12th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की परीक्षा देने वाले 35 लाख से अधिक छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि 15 जुलाई तक अपने बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगा. सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) अधिकारियों के अनुसार जल्द ही सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम की तारीख की घोषणा की जाएगी. जारी परिणाम न केवल सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा का परिणाम होगा बल्कि फाइनल रिजल्ट भी होगा. अंतिम सूत्र जिस पर बोर्ड ने परिणामों तैयार किए हैं उसके बारे में डिटेल जानकारी भी परिणाम के साथ ही घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

CBSE 10th, 12th Results 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

रिजल्ट जारी किए जाने से पहले छात्र यह जान लें कि इस वर्ष उत्तीर्ण मानदंड क्या होंगे? आमतौर पर, 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण माना जाता है, हालांकि, इस बार चूंकि दो परीक्षाएं थीं,छात्रों के मन में यह सावल उठ रहा है कि क्या उत्तीर्ण मानदंड बदल जाएगा? तो जान लें कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सीबीएसई छात्रों को प्रत्येक सत्र में अलग से पास नहीं करेगा बल्कि इसके बजाय कुल उत्तीर्ण प्रतिशत पर फोकस किया जाएगा.

CBSE 10th, 12th Results 2022: छात्राें का प्रत्येक सत्र में अलग से पास होने की जरूरत नहीं?

इसका अर्थ यह है कि छात्रों को प्रत्येक सत्र में अलग से पास करने की आवश्यकता नहीं है और फाइनल रिजल्ट में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना उत्तीर्ण होने के लिए पर्याप्त होगा. टर्म 1 के परिणामों की घोषणा करते समय, सीबीएसई ने यह डेटा जारी नहीं किया कि कितने छात्र पास हो सकते हैं या नहीं हो सकते हैं और छात्रों को, उनके अंकों के बावजूद, टर्म 2 की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी. बोर्ड ने तब घोषणा की थी कि पास प्रतिशत की गणना अंतिम अंकों के आधार पर की जाएगी.

CBSE 10th, 12th Results 2022: अब तक दो टर्म में परीक्षा लेने वाले बोर्डों ने ऐसे निकाला रिजल्ट

अब तक, दो-टर्म मोड में आयोजित परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करने वाले अन्य बोर्डों ने प्रत्येक लिखित परीक्षा को 40 प्रतिशत और आंतरिक मूल्यांकन को 20 प्रतिशत वेटेज दिया है. हालांकि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सीबीएसई भी इसी तरह का मार्ग अपनाएगा, लेकिन अंतिम फॉर्मूला परिणामों के साथ ही पता चलेगा.

CBSE 10th, 12th Results 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं में पिछले वर्षों में पास प्रतिशत

पिछले साल, जब सीबीएसई ने बिना किसी परीक्षा के कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों बोर्डों के परिणामों की घोषणा की, तो दोनों बोर्ड परीक्षाओं में लगभग सभी छात्र 99 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए. सीबीएसई 10वीं और 12वीं में पिछले कुछ वर्षों में पास प्रतिशत पर एक नजर में देखें.

10वीं रिजल्ट

2021- 99.04%

2020 – 91.46%

2019 – 91.01%

2018- 86.07%

12वीं रिजल्ट

2021- 99.37%

2020- 88.78%

2019- 93.40%

2018- 83.01%

CBSE 10th, 12th Results 2022: पिछले साल के टॉपर्स

पिछले दो वर्षों से, सीबीएसई ने टॉपर्स या मेरिट सूची जारी नहीं की है, इसकी वजह यह थी कि 2021 में कोई परीक्षा नहीं हुई थी, और 2020 में महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाओं को बीच में ही रोकना पड़ा था. यह लगभग तीन साल बाद होगा जब सीबीएसई मेरिट सूची जारी करेगा.

CBSE 10th, 12th Results 2022: वर्ष 2021 के टॉपर

2021 में, कक्षा 10 के टॉपर्स अमृतांशी मोहंती, श्रीराम पटनायक, ध्रुवी सिंह और कुशाग्र मिश्रा थे, जिनमें से सभी ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. आर्ट्स स्ट्रीम से कक्षा 12 के टॉपर हितेश्वर शर्मा को 99.8 प्रतिशत मार्क्स मिले थे.

CBSE 10th, 12th Results 2022: वर्ष 2020 के टॉपर

2020 में, कक्षा 10 के टॉपर्स शिरिजा छाबड़ा और पी हरिनी थे जिन्होंने 99.8 प्रतिशत हासिल किया था. कक्षा 12 के टॉपर दिव्यांशी जैन और तुषार सिंह ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

Also Read: CBSE Board Results 2022 Date:10वीं,12 वीं टर्म 2 रिजल्ट जल्द,cbseresults.nic.in पर, ऐसे चेक करें
CBSE 10th, 12th Results 2022: वर्ष 2019 के टॉपर

2019 में, कक्षा 10 के टॉपर्स भावना एन शिवदास, आर्यन झा, तरु जैन, दिवजोत कौर जग्गी, मान्या, योगेश कुमार गुप्ता, सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, शुवानी लठ, ईश मदन, अपूर्व जैन, अंकुर मिश्रा, वत्सल वृष्णेय थे. सभी ने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. 12वीं की टॉपर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 99.8 फीसदी अंकों प्राप्त किए थे.

Exit mobile version