CBSE 10th 12th results 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. 10वीं में जहां 94.40% छात्र पास हुए हैं वहीं 12वीं में छात्रों का पास प्रतिशत 92.71% है. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी ने छात्रों को ट्विटर के माध्यम से संदेश दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि रिजल्ट जारी होने के बाद हो सकता है कि कई छात्र अपने परिणाम से खुश न हों लेकिन यह याद रखें कि एक परीक्षा कभी यह नहीं बता सकती कि आप कौन हैं और आपकी क्षमता क्या है. आप कि योग्यता क्या है. कुछ बच्चों के नंबर कम आये हैं वहीं कुछ बच्चे असफल भी हुए हैं लेकिन निराश या मायूस होने की जरा भी जरूरत नहीं है. आगे पढ़ें पीएम मोदी का ट्वीट.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल @narendramodi पर बच्चों के नाम संदेश लिखा…
‘हो सकता है कुछ स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से खुश नहीं हों. लेकिन उन्हें ये पता होना चाहिए कि एक परीक्षा कभी भी यह परिभाषित नहीं कर सकती कि आप कौन हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको आने वाले समय में कहीं ज्यादा सफलता मिलेगी.’
बच्चों के लिए इस विशेष संदेश के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2022 का पूरा वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड स्टूडेंट्स को परीक्षा के तनावमुक्त करने, परीक्षा के डर को खत्म करने के उद्देश्य से किया जाता है.
Some students may not be happy with their results but they must know that one exam will never define who they are. I am certain they will find more success in the times to come. Also sharing this year's PPC where we discussed aspects relating to exams. https://t.co/lKYdXhnHTF
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022
Also Read: CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर करें चेक
सीबीएसई बोर्ड ने 22 जुलाई, शुक्रवार को 12वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. 12वीं रिजल्ट की घोषणा सुबह करीब 10 बजे की गई वहीं 10वीं रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की गई. इसके बाद पीएम मोदी ने छात्रों के नाम एक संदेश जारी करते हुए उन्हें निराश न होने का संदेश दिया और अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने के लिए कहा.