CBSE 12th Board Exam 2023 में सभी विषयों का महत्व बराबर, किसी भी विषय को हल्के में न लें
CBSE 12th Board Exam 2023: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में विद्यार्थियों को आखिरी समय में फोकस बनाए रखने के लिए कुछ हम जरूरी टिप्स दे रहे हैं. जितना ज्यादा रिवीजन करेंगे उतना फायदा मिलेगा.
CBSE 12th Board Exam 2023: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है.समय नजदीक आने के साथ ही विद्यार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल आते रहते हैं और उनकी घबराहट भी बढ़ती जाती है. ऐसे में विद्यार्थियों को आखिरी समय में फोकस बनाए रखने के लिए कुछ हम जरूरी टिप्स दे रहे हैं. 12वीं बोर्ड के साइंस स्ट्रीम में सभी विषय बराबर अहमियत रखते हैं.इसलिए किसी भी विषय को हल्के में न लें.अंतिम समय में पढ़ाई से ज्यादा रिवीजन पर ध्यान दें.जितना ज्यादा रिवीजन करेंगे उतना फायदा मिलेगा.
फिजिक्स में महत्वपूर्ण विषयों पर करें फोकस
मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक एवं जेईई एडवांसड टॉपर्स के गुरू श्री आनंद जायसवाल के अनुसार फिजिक्स में 70 अंकों की सैद्धांतिक परीक्षा तथा 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. फिजिक्स में महत्वपूर्ण चैप्टर करंट, इलेक्ट्रोस्टाटिकस, ईएमआई व एसी, रे-ऑप्टिक्स, सेमीकंडक्टर, माइक्रोस्कोप, टेलीस्कोप एवं फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट आदि हैं.इन चैप्टरों की तैयारी अगर अच्छी हुई है, तो फायदा जरूर मिलेगा.पिछले पांच सालों के प्रश्न पत्र बैंक को विद्यार्थी अच्छे से तैयार कर लें.इससे अधिकतर प्रश्न पकड़ में आयेंगे और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.घर, स्कूल और परीक्षा हॉल के माहौल में अंतर होता है.इस कारण हर दिन प्रश्न पत्र का एक सेट जरूर बनाएं.यह अभ्यास परीक्षा हॉल में बहुत कारगर साबित होता है।
गणित में फॉर्मूल आधारित प्रश्न ज्यादा
सीबीएसई गणित के प्रश्नपत्र में फॉर्मूला आधारित प्रश्न बहुत ज्यादा होते हैं.इसलिए विद्यार्थी माइंड मेकअप कर के परीक्षा हॉल में प्रवेश करें.लेकिन घबराना नहीं है.क्योंकि गणित में लघु, दीर्घ और केस स्टडी के 09 प्रश्नों में विकल्प रहेंगे.इससे अगर कोई प्रश्न विद्यार्थी को नहीं आता होगा तो वो विकल्प वाले प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं.लघु उत्तरीय में 05 और दीर्घ उत्तरीय के 02 प्रश्नों में विकल्प मिलेगा.इसके अलावा केस स्टडी वाले तीन प्रश्नों में से 02 में विकल्प मिलेगा.इस बार बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) वाले प्रश्न की संख्या 10 से बढ़ा कर 18 कर दी गई है.वेक्टर, थ्रीडी, इंटीग्रेशन चैप्टर की तैयारी अच्छे से करें.उत्तर स्पष्ट लिखें.रफ वर्क के लिए अलग जगह निर्धारित कर लें ताकि परीक्षकों को कोई कंफ्यूजन न हो.
रसायन शास्त्र में प्रश्न का उत्तर सूत्र के साथ दें
मेंटर्स एडुसर्व के विशेषज्ञ के अनुसार रसायन शास्त्र तो वैसे विज्ञान में थोड़ा आसान विषय माना जाता है.विद्यार्थी परीक्षा हॉल में इस विषय का प्रश्न हल करते समय सूत्र के साथ उत्तर देंगे तो अच्छे अंक मिलेंगे.डायग्राम जरूरी हो तो बनाएं.
अगर आप कैलकुलेशन में अच्छे हैं और आपको फॉर्मूले अच्छे से याद हो जाते हैं तो आप फिजिकल केमिस्ट्री में अच्छा स्कोर कर लेंगे. इसलिए महत्वपूर्ण फॉर्मूलों का एक चार्ट तैयार करें और उन सभी पर प्रश्नों की प्रेक्टिस करें. थ्योरी पार्ट को भी अच्छे से रिवाइज करें. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में खूब याद करने की जरूरत है. इसलिए NCERT की अपनी किताब को खूब अच्छे से याद कर लें. आप शॉट नोट्स बनाएं. ज्यादातर सवाल सीधे आपकी किताब से पूछे जाते हैं.ऑर्गेनिक केमिस्ट्री काफी दिलचस्प होती है और इसमें नंबर भी खूब आते हैं. बस आप बेसिक कांसेप्ट समझ लें. रिएक्शंस पर लास्ट मिनट नजर डालने के लिए नोट्स बना लें. साथ ही रीजनिंग प्रश्नों की भी प्रैक्टिस करें.
जेनेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और इवोल्यूशन पर दें ज्यादा जोर:
मेंटर्स एडुसर्व के विशेषज्ञ के अनुसार जीवविज्ञान विषय में सबसे ज्यादा जेनेटिक्स , बायोटेक्नोलॉजी और इवोल्यूशन चैप्टर से सवाल आएंगे.इसमें बहुविकल्पीय के साथ लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी रहेंगे.कुल पांच सेक्शन में प्रश्न पत्र को बांटा गया है.इसमें सेक्शन वाइज एक-एक प्रश्न का विकल्प भी मिलेगा.सारे चैप्टर महत्वपूर्ण हैं.जीव विज्ञान का प्रश्न हल करने के लिए जरूरी है कि प्राकृतिक दुनिया और अनुवांशिकी को ध्यान में रखें.डायग्राम वाले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 80 शब्दों में ही दें.
परीक्षा से पहले और परीक्षा हॉल में इन बातों का ख्याल रखें
-
परीक्षा के पहले पूरी नींद लें.तनाव से बचें और कूल रहें.आत्मविश्वास को ऊंचा रखें.
-
परीक्षा तक ओएमआर भरने का अभ्यास जारी रखें.इससे गलतियां नहीं होंगी.
-
परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसे अच्छे से पढ़ें.
-
प्रश्न पत्र में बताई गई शब्द सीमा में ही उत्तर दें.सीमा से बहुत कम या अधिक होने पर अच्छे अंक नहीं मिलेंगे.
-
हल्के प्रश्न को पहले हल करें.
-
उत्तर हमेशा अपने शब्दों में तथा स्पष्ट लिखें एवं निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखें.इससे सभी प्रश्न हल कर पाएंगे.