CBSE 12th कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 का आयोजन 23 अगस्त से, टर्म टू सिलेबस पर होगी परीक्षा
CBSE 10th 12th Result 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं 2022 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. साथ ही 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 की घोषणा भी कर दी गई है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी.
CBSE 12th Compartment Exam 2022: सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. 10वीं में जहां 94.40% छात्र पास हुए हैं. वहीं 12वीं में छात्रों का पास प्रतिशत 92.71% है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 91.25 और लड़कियों ने कुल पास प्रतिशत 94.54 प्रतिशत दर्ज किया है. इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में नवोदय स्कूलों का प्रदर्शन केवी से बेहतर रहा है. जेएनवी का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.83 प्रतिशत है, इसके बाद सीटीएसए स्कूल 97.76 प्रतिशत और केवी का पास प्रतिशत 97.04 प्रतिशत है. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा के डेट की भी घोषणा कर दी गई है. आगे पढ़ें पूरी डिटेल…
कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से
कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से 12वीं के छात्रों को अपने 1 विषय में प्रदर्शन में सुधार का मौका दिया जाता है. कंपार्टमेंट कैटेगरी में आने वाले छात्रों के लिए 23 अगस्त 2022 से कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. कंपार्टमेंट परीक्षा का सिलेबस टर्म 2 परीक्षा पर आधारित होगी.
परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को माना जाएगा फेल
सीबीएसई बोर्ड की ओर से यह साफ कहा गया है कि सीबीएसई टर्म 1 और टर्म 2 की दोनों परीक्षा में से कोई भी परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स को असफल माना जाएगा. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस बार कंपार्टमेंट परीक्षा का अयोजल 23 अगस्त से किया जाएगा. परीक्षा टर्म टू सिलेबस पर बेस्ड होगी.
दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने के कारण हुई रिजल्ट में देरी
सीबीएसई ने रिजल्ट में देरी लेकर कहा है कि सीबीएसई टर्म 1 की परीक्षा और टर्म 2 की परीक्षा ली गई थी. दो टर्म में परीक्षा के आयोजन के कारण बड़ी तैयारी करनी पड़ी और इसमें समय गया इसी वजह से रिजल्ट जारी करने में भी देरी हुई. सीबीएसई 12वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित हुई थी.
छठे विषय में फेल छात्र ऐसे हुए पास
वैसे छात्र जिन्होंने 6 या इससे ज्यादा विषयों की परीक्षा दी थी, वे अगर लैंग्वेज छोड़कर किसी और सब्जेक्ट में फेल हुए तो बोर्ड ने उसे उनके छठे विषय से बदल दिया है जिसमें वे पास हैं. इस तरह से ऐसे स्टूडेंट्स को भी पास घोषित किया गया है. फिर भी यदि ऐसे छात्र फेल सब्जेक्ट में अपने मार्क्स सुधारना चाहते हैं तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं.
Also Read: CBSE 12th Topper Tanya Singh: IAS बना चाहती हैं 12वीं टॉपर तान्या सिंह, ऐसे मिले 500 में से 500 मार्क्स
सीबीएसई 12वीं 2022 के टॉपर
500 में से 500 अंक प्राप्त कर तान्या सिंह इस साल की टॉपर बनी हैं. वहीं 500 में से 499 नंबर हासिल दीपिका बंसल, भूमिका गुप्ता और राधिका अग्रवाल एक साथ सेकेंड टॉपर बनी हैं. ये तीनों स्टूडेंट्स लड़कियां हैं. 12वीं के थर्ड टॉपर की बात करें तो तीसरे स्थान पर नेहा सोलंकी रही हैं. उन्हें 500 में से 498 नंबर हासिल हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है की टॉप थ्री में सभी गर्ल्स कैंडिडेट्स ने अपना कब्जा जमाया है.