16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 12th Topper Tanya Singh: IAS बना चाहती हैं 12वीं टॉपर तान्या सिंह, ऐसे मिले 500 में से 500 मार्क्स

CBSE 12th Topper Tanya Singh: यूपी के बुलंदशहर की तान्या सिंह इस साल की 12वीं टॉपर बनी हैं. इन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में इन्होंने अपनी पढ़ाई की रूटीन, स्ट्रेटजी और आगे क्या करना चाहती हैं बताया.

CBSE 12th Topper Tanya Singh: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए है. साल 2022 में 12वीं में कुल 92.71% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सीबीएसई 2022 12वीं के टॉपर का नाम भी सामने आ चुका है. इस साल यूपी के बुलंदशहर की तान्या सिंह 12वीं टॉपर बनी हैं. इन्होंने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं. 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने वाली तान्या सिंह अपनी उपलब्धी से बेहद खुश हैं. परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है.

12वीं टॉपर तान्या सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की छात्रा हैं. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड टॉपर तान्या सिंह ने कहा कि उन्हें 500 में से 500 नंबर हासिल हुए हैं. यह मेरे लिए बड़े गर्व का क्षण है. मैं बुलंदशहर DPS की स्टूडेंट हूं और इस साल मैं ऑल इंडिया टॉपर हूं.

IAS  बनना चाहती हैं 12वीं टॉपर तान्या सिंह, ऐसे की तैयारी

टॉपर बनने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में तान्या सिंह ने बताया कि वह बचपन से IAS बनना चाहती हैं. अब आगे वह इसके लिए पूरी तैयारी करेंगी. उन्होंने अपनी सफलता के लिए टीचर्स को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पढ़ाई में मदद करने वाले शिक्षकों के बिना ऐसी सफलता पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि टीचर्स की मेहनत की वजह से उन्हें इतने नंबर मिले. अपनी पढ़ाई रूटीन के बारे में तान्या ने बताया कि बोर्ड एग्जाम के दौरान पढ़ाई के समय उन्हें घर पर कोई डिस्टर्ब नहीं करता था. पढ़ाई पूरी करने के बाद ही लोग उनके पास आते थे.

प्रत्येक दिन का टारगेट सेट करती, पूरा करने के बाद ही सोती थी तान्या

बोर्ड एग्जाम की तैयारी और टाइम शेड्यूल के बारे में तान्या ने बताया कि रोज के लिए टारगेट सेट करती थी. हर दिन का टारगेट पूरा करने के बाद ही सोती थी. टारगेट पूरा किए बिना कभी भी नहीं सोई, भले ही कितना ही टाइम क्यों न लग जाए. वहीं जिस दिन टारगेट जल्दी पूरा हो जाता था, उस दिन जल्दी भी सो जाती थी.

Also Read: CBSE 10th Result 2022 Live Updates: सीबीएसई नियंत्रक ने बताया, इस दिन आयेगा 10वीं का रिजल्ट, अपडेट जानें
ये बने सेकेंड और थर्ड टॉपर

500 में से 500 अंक प्राप्त कर तान्या सिंह इस साल की टॉपर बनी हैं. वहीं 500 में से 499 नंबर हासिल दीपिका बंसल, भूमिका गुप्ता और राधिका अग्रवाल एक साथ सेकेंड टॉपर बनी हैं. ये तीनों स्टूडेंट्स लड़कियां हैं. 12वीं के थर्ड टॉपर की बात करें तो तीसरे स्थान पर नेहा सोलंकी रही हैं. उन्हें 500 में से 498 नंबर हासिल हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है की टॉप थ्री में सभी गर्ल्स कैंडिडेट्स ने अपना कब्जा जमाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें