CBSE Registration 2021: 15 दिसंबर से शुरू होगा सीबीएसई के 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल

CBSE 9th, 11th Registration 2021: सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 9वीं और 11वीं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू करेगा. ऐसा करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – cbse.nic.in

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 11:37 AM
an image

CBSE 9th, 11th Registration 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 9वीं और 11 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू करेगा. इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है. ऐसा करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – cbse.nic.in

CBSE 9th, 11th Registration 2021: सुधार का नहीं मिलेगा मौका

जारी नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने साफ तौर पर स्कूलों को कहा है कि वह बोर्ड को सही ब्यौरा उपलब्ध कराएं. बाद में करेक्शन के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा और न ही विंडो दोबारा से ओपन की जाएगी. सीबीएसई ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि केवल उन्हीं छात्रों को कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम और विवरण संबंधित स्कूलों द्वारा जमा किए गए हैं. इसलिए स्कूलों को इन विवरणों को पोर्टल पर अपना रजिस्टर्ड करना होगा.

CBSE 9th, 11th Registration 2021: इतनी देनी होगी फीस

विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलंब शुल्क के रूप में कैंडिडेट को ₹2000 की राशि देनी होगी.

CBSE 9th, 11th Registration 2021: केवल रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए हैं ये तारीखें

यह भी बता दें कि यहां जारी रजिस्ट्रेशन की तारीख रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए है. प्राइवेट स्टूडेंट के विषय में अभी जानकारी प्रेषित नहीं की गई है. 15 दिसंबर से केवल रेगुलर स्टूडेंट्स को ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है. बाकी विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.

CBSE 9th, 11th Registration 2021: सीबीएसई ने कही ये बात

सीबीएसई के बयान में कहा गया है, “नए स्कूलों को पहले ओएसिस (OASIS) पोर्टल पर जानकारी दर्ज करनी होगी. ओएसिस (OASIS) पर जानकारी बहुत सावधानी से भरी जानी चाहिए. बाद में किसी भी स्कूल को घोषित वर्ग/छात्रों की संख्या को बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version