CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई की कक्षा 10-12 परीक्षा की तारीख ऐलान थोड़ी देर में, इन बातों का रखें ध्यान

CBSE Date Sheet 2022 For Class 10, 12: सीबीएसई की परीक्षा दो चरणों में आयोजिक की जानी है. दो टर्म परीक्षा का फैसला देश में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2021 2:38 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की बोर्ड टर्म -1 परीक्षा की डेट शीट सोमवार को जारी होगी. इस संबंध में पूरी जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जायेगी.

इस बार होने वाली सीबीएसई की परीक्षा दो चरणों में आयोजिक की जानी है. दो टर्म परीक्षा का फैसला देश में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए लिया गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई बाधित रही है. इसी वजह से 2021 के सत्र की परीक्षा नहीं हुई. इस बार भी सीबीएसई बोर्ड कोरोना संक्रमण के नियमों का पूरा ध्यान रख रही है.

Also Read: 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से होगी, CBSE ने कहा- 18 तारीख को घोषित की जायेगी परीक्षा तिथि

सीबीएसई इस बार दो सत्र में परीक्षाओं को आयोजित किया जा रहा है ताकि बिना परीक्षा के छात्रों को पास ना करना पड़े. टर्म 1 में प्रमुख विषयों की परीक्षा होगी. दूसरे टर्म में अन्य प्रमुख विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जानी है. दो सत्रों में आयोजित होने नवाली परीक्षा सुबहग 10.30 बजे के बजाय11:30 बजे शुरू होगा. 15 मिनट की जगह 20 मिनट पढ़ने के लिए समय मिलेगा.

Also Read: CBSE Datesheet 2022: इंतजार खत्म! जानें कब जारी होगी सीबीएसई टर्म-1 की डेटशीट और कब आएगा रिजल्ट

परीक्षा परिणाम दोनों सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद आयोजित किया जायेगा. परीक्षा परिणाम के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणी में नहीं रखा जायेगा. सेकेंड टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित किए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version