केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने बोर्ड (CBSC Board Exam 2021 ) परीक्षाएं ऑनलाइन लेने से इनकार (not online exam) कर दिया है. दसवीं और 12वीं के छात्रों को पेपर और पेन के माध्यम से परीक्षाएं देनी होगी. इस संबंध में सीबीएसई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुइए कहा कि 2021 में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ना होकर लिखित परीक्षाएं होंगी और परीक्षा के संचालन के लिए तारीखों पर विचार-विमर्श अभी चल रहा है.
आगे बोर्ड के अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि परीक्षा से पहले कक्षाओं में प्रयोगात्मक कार्यों यानी प्रेक्टिकल के लिए छात्र नहीं पहुंच पाते हैं तो तो विकल्प तलाशने का काम किया जाएगा. सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों के संबंध में कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है और संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.
परीक्षाएं जब भी होंगी लिखित रुप से होंगी : सीबीएसई की ओर से आगे कहा गया है कि परीक्षाएं जब भी होंगी लिखित रुप में होंगी. परीक्षा सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित करने का काम बोर्ड करेगा.
Also Read: Bank Holidays : बैंकों में इतने दिनों की है छुट्टी, बैंक जानें से पहले देख लें ये लिस्ट
परीक्षाओं के मुद्दे पर 10 दिसंबर को बातचीत : आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर 10 दिसंबर को छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करने वाले हैं.
10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बंद कर दी जानी चाहिए : कुछ दिन पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव दिया है कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की शुरुआत होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बंद कर दी जानी चाहिए. सिसोदिया ने साथ ही यह सुझाव भी दिया कि सरकार को बहु-वर्षीय चरण-वार कक्षाएं और प्रत्येक चरण के अंत में बाहरी मूल्यांकन शुरू करना चाहिए. उन्होंने यह सुझाव केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 57वीं आम परिषद की बैठक के दौरान दिये.
Posted By : Amitabh Kumar