CBSE 10th &12th Result: इस हफ्ते जारी हो सकता है परिणाम, स्कूल नहीं दे सकते इससे ज्यादा अंक, जानिए ताजा अपडेट
CBSE 10th &12th Result: सीबीएसई (CBSE Result 2021) की ओर से इसी सप्ताह के अंदर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (10th and 12th Result 2021) जारी कर सकती है. गौरतलब है कि बोर्ड सभी स्कूलों को रिजल्ट से संबंधित सभी काम खत्म करने का निर्देश दे चुका है. cbse board result 10th and 12th result 2021 board exam.
-
जल्द जारी होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
-
परिक्षार्थियों को नहीं मिलेंगे 95 फीसदी से ज्यादा अंक
-
सीबीएसई जारी नहीं करेगा मेरिट लिस्ट
CBSE 10th &12th Result: सीबीएसई (CBSE Result 2021) की ओर से इसी सप्ताह के अंदर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (10th and 12th Result 2021) जारी कर सकती है. गौरतलब है कि बोर्ड सभी स्कूलों को रिजल्ट से संबंधित सभी काम खत्म करने का निर्देश दे चुका है. और रिजल्ट को जारी करने से संबंधित सभी अपडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर फीड करने का भी निर्देश दे चुका है. एसे में उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ सकता है.
वहीं, रिजल्ट जारी होने से पहले सीबीएसी बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों के निर्देश दिया गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूल 10वीं और 12वीं के परिक्षार्थियों को 95 फीसदी से ज्यादा अंक नहीं देंगे. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यदि कोई स्कूल इश नियम का पालन नहीं करेगा तो बोर्ड खुद ही 95 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वा4ले छात्रों के अंक कम कर देगा.
इस तरह तैयार होगा रिजल्ट: गौरतलब है कि सीबीएसई परीक्षाओं के रद्द होने के बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके पिछले शैक्षणिक वर्ष में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2021 (CBSE Class 10 result 2021), 20 जुलाई 2021 तक घोषित कर दिे जाएंगे. लेकिन बाद में इसमें कुछ संशोधन करने के लिए इसे आगे टाल दिया गया. अब उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह सीबीएसई का रिजल्ट आ सकता है.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट इस हफ्ते जारी हो जाएगा. छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई और डिजिटल प्लेटफार्मों पर भी रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे. छात्र cbseresults.nic.in, results.gov.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते है. वहीं, इस साल सीबीएसई बोर्ड टॉपर और मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. इसके अलावा जो छात्र रैंक सुधारना चाहते है वो आगे परीक्षा दे सकते हैं.
Posted by Pritish Sahay