12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE ने शुरू किया ‘Young Warrior Movement’, जानिए कैसे कोरोना से जंग में मिलेगी मदद

CBSE YoungWarrior Movement: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागियों को एक अभियान शुरू किया है. यंग वारियर अभियान (YoungWarrior movement) नामक इस अभियान की शुरूआत करने का बोर्ड का लक्ष्य है कि कोविड-19 के खिलाफ चलाए जाने वाले इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन से 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाए जो 5 करोड़ लोगों को प्रभावित करेंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के प्रतिभागियों को एक अभियान शुरू किया है. यंग वारियर अभियान (YoungWarrior movement) नामक इस अभियान की शुरूआत करने का बोर्ड का लक्ष्य है कि कोविड-19 के खिलाफ चलाए जाने वाले इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन से 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाए जो 5 करोड़ लोगों को प्रभावित करेंगे.

सीबीएसई ने स्कूलों को भेजा नोटिस

सीबीएसई ने इस अभियान को लेकर छात्रों और शिक्षकों को जोड़ने के लिए सभी स्कूलों को एक नोटिस भेजा है. नोटिस में बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कहा कि वे स्कूल में 10 से 30 साल तक के युवाओं और शिक्षकों को इस यंग वारियर अभियान (YoungWarrior movement) में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें.

YoungWarrior movement: कैसे भाग लें

  • YWA टाइप करें और इसे व्हाट्सएप पर +91 9650414141 पर भेजें

  • वैकल्पिक रूप से, आप 08066019225 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं

  • जुड़ने के बाद आप दस या इससे अधिक युवाओं को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं

यंग वारियर अभियान (YoungWarrior movement) से जुड़े कार्यों में सत्यापित स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा देना, वैक्सीन पंजीकरण, COVID उपयुक्त व्यवहार, मिथकों को खत्म करना आदि शामिल हैं. प्रतिभागी कार्यों के पूरा होने पर यूनिसेफ प्रमाण पत्र के लिए पात्र होंगे.

यंग वारियर अभियान (YoungWarrior movement) के प्रमुख मैसेज और पॉजिटिव स्टोरिज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के योग्य छात्र और शिक्षक उपर्युक्त चरणों का पालन करके यंग वॉरियर आंदोलन में भाग ले सकते हैं. फिर आप पांच दोस्तों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर “मैं एक #युवा योद्धा हूं” वाक्यांश के साथ एक संदेश पोस्ट कर सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें