CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2023 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट अगले महीने जारी कर सकता है. कयास लगाए जा रहे थे कि बोर्ड इसी महीने टाइम टेबल जारी करेगा, लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी ने इन खबरों को खारिज कर दिया है. बता दें कि बार्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री के साथ डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया है कि 10वीं और 12वीं की डेटशीट दिसंबर में जारी की जाएगी. डेट शीट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर 12वीं कक्षा की परीक्षा की फर्जी टेड शीट वायरल होने के कुछ दिनों बाद यह बात सामने आई है. मामले में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्पष्ट किया था कि “व्हाट्सएप पर प्रसारित 12वीं की डेटशीट फर्जी है.”
फर्जी डेट शीट में दावा किया गया था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 9 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की जाएंगी- 10:30 से 1:30; दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक. छात्र परीक्षा के अंतिम दिन भाषा विषयों, मास मीडिया स्टडी के लिए उपस्थित होंगे. छात्रों को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा.
10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 के लिए डेटशीट जारी होने के बाद छात्र इस तरीके से डेटशीट डानलोड कर सकते हैं:
-
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-
‘Academic Website’ पर क्लिक करें
-
‘सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
-
स्क्रीन पर डेट शीट का पीडीएफ पेज मिलेगा. एक बार प्रिंटआउट ले लें और इसे आगे उपयोग के लिए सेव कर लें.