CBSE Board Class 12 Exam 2021 LIVE Updates: सीबीएसई का बड़ा फैसला,12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द

CBSE, CISCE 12 Board 2021 Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है. पीएम मोदी ने आज राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा की, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पीएमओ और शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2021 9:16 PM
an image

मुख्य बातें

CBSE, CISCE 12 Board 2021 Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है. पीएम मोदी ने आज राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा की, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूर्व एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पीएमओ और शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

लाइव अपडेट

सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी ने इन बातों पर दिया जोर

  • कक्षा 12 के परिणाम समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंड के रूप में बनाए जाएंगे

  • सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा पर फैसला छात्रों के हित में लिया गया है

  • हमारे छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा

  • छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में चिंता जिसे दूर किया जाना चाहिए

  • ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए

  • सभी हितधारकों को छात्रों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत

सरकार ने कही ये बात

सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजे CBSE द्वारा निर्धारित निष्पक्ष मापदंडों के आधार पर तैयार किए जाएंगे. यह सारा काम तय समय सीमा पर किया जाएगा.

पिछले साल भी रद्द हुई थीं परीक्षाएं

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान वेणुगोपाल से कहा था कि सरकार को परीक्षा के बारे में फैसला करने का अधिकार है. लेकिन अगर आप पिछले साल की पॉलिसी से पीछे हट रहे हैं, तो आप उसके लिए ठोस कारण देने होंगे. सर्वोच्च अदालत ने CBSE और CISCE की पिछले साल 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली बोर्ड की बची परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले को पहले ही मंजूरी दे दी थी.

केजरीवाल ने जताई खुशी

केंद्र सरकार के परीक्षा रद्द करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मुझे 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किए जाने के फैसले से खुशी हुई है. हम सभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. ये एक बड़े राहत की खबर है. वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार का ये फैसला डेढ़ करोड़ छात्रों के हित में है.

बैठक में इन विकल्पों पर हुआ विचार

बैठक में उन्हें तमाम राज्यों और हितधारकों से मिले सुझावों एवं व्यापक विचार विमर्श से निकल रहे विभिन्न विकल्पों के बारे में बताया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण मौजूद थे. इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए.

ऐसे बनेगा रिजल्ट

सीबीएसई क्लास 12 एग्जाम कैंसिल होने के बाद अब अहम सवाल यह है कि स्टूडेंट्स को मार्क्स किस आधार पर मिलेंगे और रिजल्ट कैसे बनेगा? केंद्र व सीबीएसई ने कहा है कि समय के अनुसार उचित क्राइटीरिया के तहत मार्किंग की जाएगी और रिजल्ट तैयार होगा. वहीं स्टूडेंट्स को पिछली बार की तरह परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे वे बाद में एग्जाम देने का विकल्प चुन सकेंगे.

प्रधानमंत्री ने कही ये बात

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि 'स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता. एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए. सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.'

सीबीएसई द्वारा छात्रों को विकल्प प्रदान किया जाएगा

पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा.

सीबीएसई का बड़ा फैसला,12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द

PM मोदीकी मौजूदगी में सीबीएसई का बड़ा फैसला. 12th की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं.

सीबीएसई ने रखा ये प्रस्ताव

सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 जुलाई से 26 अगस्त के बीच कराने का प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव के मुताबिक, सितंबर में रिजल्ट घोषित किया जाएगा. साथ ही बोर्ड ने दो विकल्प भी दिए हैं. इनमें एक में 19 प्रमुख विषयों के लिए अधिसूचित केंद्रों पर नियमित परीक्षाएं कराना या छात्रों के अध्ययन वाले स्कूलों में ही अल्पावधि की परीक्षाएं कराने के विकल्प हैं. इधर, परीक्षा कराने को लेकर भी अल-अल्गर मत हैं. दिल्ली समेत कई राज्य वैक्सिनेशन के बाद ही परीक्षा कराने पर अड़े हुए हैं.

इन विकल्पों के बारे में होगी चर्चा

12वीं की परीक्षा आयोजित होगी या नहीं, इसका रोडमैप तय करने के लिये बैठक शुरू हो गई है. इस हाई-प्रोफाइल बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री को परीक्षा के उन सभी विकल्पों की जानकारी दी जाएगी, जिन पर पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राज्यों और हितधारकों के साथ हुई बैठक में चर्चा हुई थी.

जारी है बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक जारी है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, सीबीएसई के चेयरमैन और शिक्षा मंत्री के दोनों सचिव प्रधानमंत्री को बोर्ड परीक्षा आयोजत करने के सारे प्रस्तावित विकल्पों से अवगत करवा रहे हैं.

पीएम मोदी ने आयोजित की 12वीं बोर्ड को लेकर बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की अध्यक्षता की.

सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग बढ़ी

सोशल मीडिया पर परीक्षाओं को रद्द करने की मांग बढ़ती जा रही है. अभी तक हैशटेग कैंसल बोर्ड एग्जाम (#cancelboardexams2021) से 61.9 हजार ट्वीट हो चुके हैं. इसके अलावा हैशटेश रमेश पोखरियाल निशंक (#RameshPokhriyalNishank) भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

आशावादी रहें, कुछ समाधान हो सकता है- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में, 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने वाली याचिका पर पहली सुनवाई के दौरान जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा था, "आशावादी रहें। कुछ समाधान हो सकता है."

केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्‍चे और पैरेंट्स काफी चिंति‍त हैं. उन्होंने ट्विटर कर कहा कि 12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वीं की परीक्षा नहीं होनी चाहिए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए. पिछली पर्फोमेंस के आधार पर उनका आकलन किया जाए.

आज ही अंतिम फैसला आने की संभावना

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रस्तावित विकल्पों पर चर्चा करने के बाद आज ही अंतिम फैसले की घोषणा कर सकते हैं. विशेषज्ञों द्वारा अंतिम फैसला आने की संभावना जताई जा रही है.

सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के लिए दिए थे दो विकल्प

पहला ऑप्शन केवल प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करना है, जबकि छोटे विषयों का मूल्यांकन प्रमुख पेपर में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. वहीं दूसरा ऑप्शन ह है कि कक्षा 12 की परीक्षा 90 मिनट के लिए केवल प्रमुख प्रश्नपत्रों के लिए आयोजित की जाए, जिसके दौरान छात्र अपने स्वयं के स्कूलों में उपस्थित होंगे.

SC में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई

वहीं बता दें कि CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर 31 मई 2021, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है. केंद्र की ओर से एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार 2 दिन में अंतिम फैसला ले लेगी. इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी जाए. केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के भीतर अपना आखिरी फैसला अवगत कराए जाने की बात कही.

आज शाम साढ़े पांच बजे होगी पीएम मोदी की बैठक

सीबीएसई और आईआईएससी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर हितधारकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े पांच बजे से बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में अंतिम नतीजा निकल सकता है. इससे पहले भी अप्रैल में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी.

आज आ सकता है फैसला, पीएम की समीक्षा बैठक

आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक हो सकती है. सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के परिणामस्वरूप उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने करने वाले थे ऐलान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि और प्रारूप का ऐलान करने वाले थे. स्थगित की गई 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजन के संबंध में 23 मई 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें राज्यों को 25 मई तक परीक्षा आयोजन के संबंध में सुझाव देने थे.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें AIIMS में भर्ती किया गया है.

राज्यों ने अपने सुझाव केंद्र को भेजे

राज्यों ने 12वीं की परीक्षा को लेकर अपने सुझाव केंद्र को भेजने का काम कर दिया है. कई राज्य सीबीएसई द्वारा दिए गए ऑप्शन मल्टीपल प्रश्नों वाली परीक्षा के पक्ष में है.

कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी

CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर 31 मई 2021, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है.

Exit mobile version