सीबीएसई 12वीं परीक्षा (CBSE Class 12th Board Exam 2021) के आयोजन को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. जिन छात्रों को इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होना है, उन्होंने कोविड -19 के मद्देनजर उनका मूल्यांकन करने के लिए कुछ “नए तरीके” सुझाए हैं, जिससे पारंपरिक तरीके से उनका आंकलन करना “असुरक्षित” हो गया है, खासकर वैसे छात्रों के लिए, जिन्होंने महामारी के बीच अपनों के खोया है.
कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण कक्षा 12 की परीक्षा में देरी हुई है और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय परीक्षा पर निर्णय लेने से पहले विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है. निर्णय जून की शुरुआत में होने की उम्मीद है.
सीबीएसई 12वीं परीक्षा (CBSE Class 12th Board Exam 2021) को आयोजित करने के लिये शिक्षा मंत्रालय और बोर्ड, विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है. इसमें परीक्षा की अवधि कम करने का सुझाव भी शामिल है. राज्यों ने 25 मई तक अपने सलाह केंद्र को भेज दिये हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा सिर्फ 30 मिनट की होने वाली है. इस बारे में केंद्र की ओर से अब कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई को टाल दिया. सुनवाई के दौरान जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने याचिकाकर्ता ममता शर्मा से पूछा कि क्या उन्होंने सीबीएसई और आईसीएसई के वकीलों को सुनवाई से पहले याचिका की प्रति दी थी? ममता शर्मा ने जवाब में कहा कि वह आज वकीलों को एडवांस कॉपी भेजेंगी. पीठ इस पर जवाब देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को सीबीएसई और आईसीएसई के वकीलों को सुनवाई से पहले प्रति भेजनी होती है, इसलिए सुनवाई को स्थगित किया जा रहा है. अब सुनवाई सोमवार को होगी.
Posted By: Shaurya Punj