CBSE CTET 2020: कल आयोजित होने जा रही है सीबीएसई सीटीईटी एक्जाम, यहां देखें परीक्षा के दिशा-निर्देश

CBSE CTET Exam 2021 Guidelines: इस वर्ष की CTET 2021 परीक्षा रविवार 31 जनवरी को देशभर के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं वो सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 9:12 PM
an image

इस वर्ष की  CTET 2021 परीक्षा रविवार 31 जनवरी को देशभर के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं वो सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन कर दी गई है, जिसके बाद पहली बार यह परीक्षा होने जा रही है.

CBSE CTET 2020: परीक्षा के लिए जरूरी नियम और गाइडलाइन्स

  • उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर ही आना होगा ताकि एक समय पर ज्‍यादा भीड़ जमा न हो. देरी से आने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

  • कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें.

  • उम्‍मीदवारों को अपना पीने का पानी एक पारदर्शी बोतल में लाना होगा. सेंटर पर पीने के पानी की व्‍यवस्‍था नहीं होगी.

  • उम्‍मीदवार आपस में न हाथ मिला सकेंगे, न ही किसी और तरीके से एक दूसरे को छू सकेंगे.

  • परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

  • एग्‍जाम के बाद मास्‍क को इधर उधर फेकने की इजाजत नहीं होगी. विधिवत तरीके से मास्‍क का निस्‍तारण करना होगा.

  • ओएमआर (OMR) शीट पर किसी भी दशा में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले कैंडिडेट्स टेस्ट बुकलेट की सील को खोलेंगे.

2020 में ही आयोजित होने वाली थी परीक्षा

पेपर 1 तथा पेपर 2 में 150 मार्क्‍स के 150 सवाल होंगे. परीक्षा पहले जुलाई 2020 में आयोजित की जानी थी मगर कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्‍थगित कर दिया गया. परीक्षा अब रविवार 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी जिसके संबंध में सभी जरूरी जानकारियां जारी की जा चुकी हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version