CTET Result 2021: जल्द जारी हो सकता सीटीईटी का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

CTET Result 2021: सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा का परिणाम आज यानी 15 फरवरी, 2022 को जारी करने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 8:01 PM

CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम आज यानी 15 फरवरी, 2022 को जारी करने की संभावना है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

सीबीएसई ने, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों वाले सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच विभिन्न निर्धारित तिथि पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया था. परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड द्वारा परीक्षा ‘आंसर की’ जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 4 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किए गए थे. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीबीएसई द्वारा अब सीटीईटी रिजल्ट 2021 और फाइनल ‘आंसर की’ जारी किए जाने हैं.

CTET 2021 Result: एग्जाम डिटेल्स

सीटीईटी 2021 को पूरे भारत में 16 दिसंबर से 21 जनवरी के मध्य कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित किया गया था. 16 दिसंबर, 2021 की सीटीईटी दूसरी पाली और 17 दिसंबर की परीक्षा की दोनों पाली 17 जनवरी और 21 जनवरी, 2022 को बोर्ड द्वारा स्थगित कर आयोजित की गई. इनका परिणाम 15 फरवरी 2022 को घोषित होगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

CTET 2021 Result: कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CTET Dec 2021 के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसै अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग कर के लॉगिन करें.

5. अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.

Next Article

Exit mobile version