सीबीएसइ ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसइ ने कहा कि पेपर-1 में कुल 16,11,423 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12,47,217 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 4,14,798 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
वहीं, पेपर-2 के लिए 14,47,551 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 11,04,454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, क्वालिफाइ करने वालों की संख्या 2,39,501 रही. सीटीइटी का आयोजन 31 जनवरी को किया गया था.
सीबीएसइ ने सफल अभ्यर्थियों का मार्क्सशीट डिजिलॉकर में जारी कर दी है. इसके साथ सीबीएसइ सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर में जारी करेगा. स्टूडेंट्स मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसइ ने कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीटीइटी मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट पर एक इनक्रिप्टेड क्यूआरकोड दिया गया होगा. डिजिलॉकर मोबाइल एप की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन और वेरीफाइ किया जा सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan