CBSE/UP Board Result 2021: जल्द जारी होने जा रहा है सीबीएसई और यूपी बोर्ड का रिजल्ट
UP Board Result 2021, CBSE Class 10 Result Date And Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुछ ही दिनों में कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई परिणाम 2021 की घोषणा करेगा.इसके अलावा जल्द ही यूपी बोर्ड के परिणाम 50 लाख से अधिक छात्रों (संयुक्त) के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbord.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.
मुख्य बातें
UP Board Result 2021, CBSE Class 10 Result Date And Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुछ ही दिनों में कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई परिणाम 2021 की घोषणा करेगा.इसके अलावा जल्द ही यूपी बोर्ड के परिणाम 50 लाख से अधिक छात्रों (संयुक्त) के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbord.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.
लाइव अपडेट
कब जारी होगा सीबीएसई का रिजल्ट
बोर्ड सीबीएसई 12वीं का परिणाम 2021 तैयार कर रहा है और स्कूल अंकों को मॉडरेट कर रहे थे. मॉडरेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2021 थी. इसके बाद, बोर्ड सीबीएसई 12 वीं का परिणाम 2021 की तारीख और समय 25 जुलाई, 2021 को या उसके बाद जारी कर सकता है.
पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल, कक्षा 10 के कुल 83.31 प्रतिशत और कक्षा 12 के 74.63 प्रतिशत छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की थी. राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के नतीजों की घोषणा की. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा.
शनिवार को जारी हुआ सीआईएससीई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट
सीआईएससीई बोर्ड और राजस्थान बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है. सीबीएसई का रिजल्ट भी 25 जुलाई के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है.
जुलाई के तीसरे हफ्ते में आने वाले थे 10वीं के नतीजे
CBSE ने पहले कहा था कि 10वीं के नतीजे जुलाई के तीसरे हफ्ते और 12वीं के नतीजे जुलाई के अंत तक घोषित किए जाएंगे. हालांकि, हाल ही में एक बयान के अनुसार बोर्ड के परिणाम की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं और एक बार निर्णय लेने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.
मेरिट व टॉपर की सूची नहीं बन रही
कोरोना महामारी के चलते तीनों ही बोर्ड में इस साल मेरिट व टापर की सूची नहीं बन रही है. इसलिए छात्रों व शिक्षकों के बीच रिजल्ट को लेकर उत्सुकता पिछले सालों की तुलना में अधिक है.
नहीं हुई है कोई औपचारिक घोषणा
सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड ने फिलहाल क्लास 10 रिजल्ट 2021 की डेट को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. यह लिंक फर्जी है. स्टूडेंट्स इस पर विश्वास न करें. सीबीएसई रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in (जो अब cbse.gov.in हो चुका है) पर दी जाएगी.
जाने कब जारी होगा यूपी बोर्ड में 10वीं व 12वीं का परिणाम
सीबीएसई की ओर से पहले 10वीं, फिर 12वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही संभावना यह है कि, यूपी बोर्ड में 10वीं व 12वीं का परिणाम एक साथ जारी होगा. मगर, पूरी तरह तस्वीर तभी साफ हो पाएगी, जब परिणाम जारी होगा.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की तारीख और समय
यहाँ सीबीएसई परिणाम 2021 कक्षा 10 घोषणा के लिए अस्थायी कार्यक्रम है:
रिजल्ट की तारीख: 31 जुलाई 2021 तक
परिणाम समय: दोपहर (पिछले रुझानों के अनुसार अपेक्षित)
आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट की हुई घोषणा
सीबीएसई से पहले आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर रहा है. आईसीएसई क्लास 10 और 12 रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे किया गया था.
कहां और कैसे देखें सीबीएसई रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लिंक cbse.nic.in या cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा आप उमंग ऐप (UMANG App) पर या डिजिलॉकर (Dogilocker) पर या फिर एसएमएस के जरिये अपना परिणाम चेक कर पायेंगे.