CBSE Result 2022 Date: आज नहीं इस दिन आएगा सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट, बोर्ड अधिकारी ने दी यह लेटेस्ट अपडेट

CBSE result date 2022: सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा इस बारे में सीबीएसई बोर्ड अधिकारी ने यह लेटेस्ट अपडेट दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 12:28 PM
an image

CBSE 10th 12th results 2021-22 term 1: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से अपडेट दिया गया है. यह अपडेट आज, यानी 24 जनवरी 2022 को सीबीएसई बोर्ट टर्म 1 रिजल्ट जारी (CBSE term 1 result) होने के संबंध में है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा (CBSE Result) सोमवार, 24 जनवरी को यानी आज करेगा. लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के परीक्षा नियंत्रक ने इस संभावना को खारिज कर दिया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (CBSE Exam Controller Sanyam Bharadwaj) ने बताया है कि 24 जनवरी 2022 को सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा नहीं की जाएगी.

सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा ?

सीबीएसई द्वारा कराई गई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा के परीणाम कब घोषित किए जाएंगे इसे लेकर यानी सीबीएसई रिजल्ट की डेट को लेकर बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है न ही कोई जानकारी दी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा के परीणाम इस सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे. इस संबंध में ऑफिशियल अपडेट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर दिया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहीं चेक कर सकेंगे.

CBSE result website: सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट यहां भी

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker) और उमंग ऐप (UMANG App) पर भी देख सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र यहां सीबीएसई क्लास 10 या 12 का अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इन एप्लीकेशन्स के जरिए स्टूडेंट्स अपनी सीबीएसई टर्म 1 की मार्कशीट / स्कोरकार्ड (CBSE term 1 marksheet) भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

कब हुई थी बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 (CBSE Term 1 Exam 2021) नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड ने इस बार दो हिस्से में एग्जाम्स कराने का फैसला लिया था टर्म 1 और टर्म 2. बता दें कि टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (CBSE term 2 exam 2022 date sheet) जारी करेगा.

Exit mobile version