CBSE Single Girl Child Scholarship2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education)) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 14 अक्टूबर से शुरू हुई है. इस छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 2022 है. इस सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य मेधावी एकल छात्राएं, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करना और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है. इसके बाद, स्कूल द्वारा आवेदन का सत्यापन 21 अक्टूबर से 21 नवंबर, 2022 तक किया जाएगा.
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र इस बात का ध्यान रखें कि इसके लिए वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जो अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं. जिन्होंने सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा 60% या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और ग्यारहवीं कक्षा की उनकी आगे की स्कूली शिक्षा सीबीएसई बोर्ड से ही जारी है. बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि आवेदन के लिए हार्डकॉपी स्वीकार नहीं किये जायेंगे. फ्रेश एप्लीकेशन और रिन्यूएबल दोनों ही तरह के एप्लीकेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं. छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पूरी डिटेल जानकारी के लिए यहां दिये गये नोटिफिकेशन लिंक (CBSE MERIT SCHOLARSHIP SCHEME, FOR SINGLE GIRL CHILD) पर क्लिक करें.
CBSE Merit Scholarship for Single Girl Child (Class X – 2022)
Also Read: RRB Group D भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी? 7th CPC के तहत इतना वेतन देगा रेलवे, जानें
-
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राएं सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
-
अब नीचे स्क्रॉल करें और स्कॉलरशिप पर क्लिक करें.
-
इसके बाद “दिशानिर्देश और आवेदन पत्र 2022 / ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
-
यहां नए आवेदन के लिए ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप – 2022’ पर क्लिक करें या, “लेटेस्ट के लिए दसवीं कक्षा की सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना” पर क्लिक करें.
-
अब आवेदन भरने के लिए छात्राएं अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
-
फॉर्म जमा करने से पहले सभी डिटेल्स की जांच अच्छी तरह से कर लें.
-
इसके बाद, फॉर्म जमा करने के बाद, स्कूल छात्र के SGCS-X आवेदन को सत्यापित करेगा.