CBSE Term 1 Result 2022: आज नहीं जारी होगा सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट, फेक न्यूज पर बोर्ड ने दी चेतावनी

CBSE Term 1 Result 2022: सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि टर्म 1 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.साथ ही सीबीएसई ने फेक न्यूज से छात्रों को सावाधान रहने की चेतावनी दी है.

By Anita Tanvi | March 11, 2022 4:15 PM

CBSE Term 1 Result 2022: सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Result) के रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोजाना मीडिया में खबरें सामने आ रही है कि इस सप्ताह नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि बोर्ड की ओर से ऐसी किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा रिजल्ट को लेकर नहीं की गई है. वहीं सीबीएसई ने फेक न्यूज से भी छात्रों और पैरेंट्स को सावाधान रहने की चेतावनी दी है.

ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सीबीएसई टर्म 1, 12वीं की परीक्षा की तारीख और 2 बजे का समय दिया है. हालांकि इस खबर को सीबीएसई ने पूरी तरह फेक करार दिया है. इस संबंध में सीबीएसई ने ट्वीट कर बताया है कि ऐसी कोई भी जानकारी सीबीएसई की ओर से नहीं दी गई है. सााथ ही फेक न्यूज से सावधान रहने की भी सलाह दी गई है. बताया गया है कि सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी बाहरी खबर पर भरोसा करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक कर लें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा.


यहां चेक कर सकेंगे छात्र अपना टर्म 1 रिजल्ट

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले सीबीएसई क्लास 12 का रिजल्ट (CBSE 12th result) जारी किया जाएगा. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर की जाएगी. वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने के लिए इन cbse.gov.in , cbseresults.nic.in. पर विजिट कर सकते हैं. वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और पासवर्ड भरना होगा.

Next Article

Exit mobile version