CBSE Term 1 Result 2022: इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगा सीबीएसई कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं परिणाम

CBSE Term 1 Result 2022: कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 रिजल्‍ट सीबीएसई की ओर से जल्‍द ही जारी किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2022 6:01 PM

CBSE Term 1 Class 10, Class 12 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जल्‍द ही कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे. ये बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.gov.in और digilocker.gov.in पर उपलब्‍ध होंगे.

CBSE Term 1 Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं

होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें

आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

CBSE Term 1 Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं परिणाम देखने के अन्य तरीके?

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in/dashboard और यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस (उमंग) ऐप के माध्यम से भी टर्म 1 परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. उमंग एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.

CBSE Term 1 Result 2022: लॉगिन के लिए जरूरी डिटेल्‍स

सीबीएसई परिणामों की जांच करने से पहले छात्रों को अपने पास ये जानकारी संभाल कर रखनी चाहिए, जो इस प्रकार है।

रोल नंबर

स्कूल की पहचान संख्या

जन्म की तारीख

CBSE ने दी सफाई

कई मीडिया हाउसेस की मानें तो सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) से जुड़े किसी अधिकारी ने इस बारे में एक जरूरी इन्फॉर्मेशन दी है. दरअसल, इन अधिकारी का कहना है कि बोर्ड कंबाइंड रिजल्ट (CBSE Results) जारी नहीं करेगा. उन्होंने कंबाइंड रिजल्ट (CBSE Board Result) वाली बात को पूरी तरह से अफवाह बताया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड जल्द ही टर्म 1 रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) से जुड़े अपडेट जारी करेगा.

Next Article

Exit mobile version