CCL Recruitment 2023: सीसीएल में 330 वैकेंसी, इलेक्ट्रीशियन समेत इन पदों के लिए करें आवेदन

CCL Recruitment 2023: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सिरदार, इलेक्ट्रीशियन, डिप्टी सर्वेयर समेत 330 पदों पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं

By Prachi Khare | April 11, 2023 6:13 PM

CCL Recruitment 2023: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सिरदार, इलेक्ट्रीशियन, डिप्टी सर्वेयर समेत 330 पदों पर आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आप सीसीएल में नौकरी करने के इच्छुक हैं. तो जान लें इस भर्ती प्रक्रिसर, योग्यता, आयु सीमा, वेतन समेत अन्य जरूरी डिटेल्स.

CCL Recruitment 2023: पदों का विवरण

पदों का विवरण : कुल पदों की संख्या 330 है, जिसमें माइनिंग सिरदार के 77, इलेक्ट्रीशियन (नॉन-एक्सकैवेशन) के 126, डिप्टी सर्वेयर के 20 और असिस्टेंट फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) के 107 पद शामिल हैं. 

CCL Recruitment 2023: योग्यता

योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होने के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आइटीआइ की योग्यता रखनेवाले इलेक्ट्रीशियन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

CCL Recruitment 2023: आयु सीमा

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय है. अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष व अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए 35 वर्ष है.

CCL Recruitment 2023: वेतन

वेतन : इलेक्ट्रीशियन पद के लिए 1087.17 रुपये प्रतिदिन वेतन निर्धारित है. अन्य पदों के लिए वेतन 31,852.56 रुपये प्रतिमाह तय है.

CCL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया : सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. योग्य अभ्यर्थी को रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग के किसी भी परीक्षा केंद्र में सीबीटी के लिए उपस्थित होना होगा.

Also Read: Delhi university recruitment 2023: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए करें आवेदन, योग्यता, सैलरी जानें
CCL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 19 अप्रैल, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.centralcoalfields.in/czone/290323employmentnotice.pdf

Next Article

Exit mobile version