11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CDAC Recruitment 2024 : टेक्निकल ग्रेजुएट्स के लिए विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी

CDAC Recruitment 2024 : केंद्र द्वारा 5 जून 2024 को जारी विज्ञापन के अनुसार प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोग्राम मैनेजर के भर्ती के लिए कुल 59 पदों पर भर्ती की जानी है.

CDAC Recruitment 2024 : उन्नत कंप्यूटर विकास केंद्र (CDAC)  ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कार्यक्रम प्रबंधक, परियोजना इंजीनियर, परियोजना प्रबंधक, वरिष्ठ परियोजना इंजीनियर पदों पर भर्ती जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संगठन में कुल 59 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने अंतिम तिथि 19/06/2024 निर्धारित की गई है.

CDAC Recruitment 2024 : डिटेल्स में जानें

वैसे उम्मिदवार जो सरकारी नौकरी कि तलाश कि तलाश में जुटे हए हैं उन उम्मिदवारों के लिए ये महत्वपूर्ण खबर है. जिन उम्मिदनारों ने स्नातक कि डिग्री प्राप्त कर लिया है. वे उम्मिदवार इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं. बताते चलें कि दिल्ली-एनसीआर में सरकारी नौकरी के इच्छुक टेक्निकल ग्रेजुएट्स के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती जारी कि गई है. सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मिदवार इस भर्ती पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन प्रगत संगणन विकास केंद्र (CDAC) नोएडा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. केंद्र द्वारा 5 जून 2024 को जारी विज्ञापन के अनुसार प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोग्राम मैनेजर के भर्ती के लिए कुल 59 पदों पर भर्ती की जानी है.

ALSO READ – BDO बनने के लिए क्या है जरूरी, यहां देखें कैसे करें तैयारी, जानें संपूर्ण जानकारी

CDAC Recruitment 2024 : आवेदन 19 जून तक

वैसे उम्मिदवार जो सीडैक नोएडा द्वारा की जा रही भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CDAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर रजुृिस्ट्रेसन करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे.

जानें क्या है योग्यता?

CDAC Recruitment 2024 : सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों कि भर्ती के लिए अभ्यर्थी को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या अन्य सम्बन्धित ब्रांच में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक की डिग्री के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही सम्बन्धित कार्यक्षेत्र में 3 से 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. वैसे उम्मीदवार जो इस भर्ति के लिए आवेदन करना चाहते है. उन उम्मिदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए समान योग्यता के साथ 1-4 वर्ष का अनुभव जरूरी है और आयु 35 वर्ष से अधिक होती है तो उसे मान्यता नहीं दी जाएगी.

नाम योग्यता
प्रोग्राम मैनेजरBE/ B.Tech, ME/ M.Tech, Masters Degree, Post Graduation Degree, Ph.D
प्रोजेक्ट इंजिनियर BE/ B.Tech, MCA
प्रोजेक्ट मैनेजरBE/ B.Tech, ME/ M.Tech, MCA, Ph.D
सिनियर प्रोजेक्ट इंजिनियर (Electronics/ VLSI/ Microelectronics)BE/ B.Tech, ME/ M.Tech, Masters Degree, Post Graduation Degree, Ph.D

CDAC Recruitment 2024 : वेतन

नामवेतन
प्रोग्राम मैनेजरRs. 17,52,000/-
प्रोजेक्ट इंजिनियर Rs. 7,86,000 – 8,94,000/-
प्रोजेक्ट मैनेजरRs. 17,52,000/-
सिनियर प्रोजेक्ट इंजिनियर (Electronics/ VLSI/ Microelectronics)Rs. 9,65,000 – 11,51,000/-
सिनियर प्रोजेक्ट इंजिनियर (JAVA, J2EE Software/ Web Application Development, DevOps, Micro service architecture )

CDAC Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण जानकारी

पद की संख्या 59
पद का नामकार्यक्रम प्रबंधक, परियोजना इंजीनियर, परियोजना प्रबंधक, वरिष्ठ परियोजना इंजीनियर

CDAC Recruitment 2024 : कैसे करें आवेदन

CDAC Recruitment 2024 : इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम CDAC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा . वेबसाइट पर आपको करियर बटन पर क्लिक करने के बाद Registration Form लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है. इसके बाद अन्य डिटेल व दस्तावेज भरकर फॉर्म को पूरा करें, और सबमिट बटन पर क्लिक करें. अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें