CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020: दसवीं की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप टॉपर, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें : –

CGBSE CG Board 10th, 12th Result 2020 : छत्तीसगढ़ में आज दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2020 3:07 PM

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिजल्ट जारी किया. परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. दसवीं की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक लाकर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर प्रशंसा राजपूत हैं, उन्हें 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. बालोद की भारती यादव तीसरे स्थान पर हैं, उन्हें 98.67 अंक प्राप्त हुए हैं.

10th का रिजल्ट यहां देखें

10th Result link-1

10th Result link – 2

12 th का रिजल्ट यहां देखें

12th Result link – 1

12th Result link – 2

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) के अनुसार इस साल आयोजित 10वीं की परीक्षा में तकरीबन 3 लाख 87 हजार और 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 72 हजार छात्र शामिल हुए थे. बता दें कि राज्य में 10वीं की परीक्षा 3 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी.

छत्तीसगढ़ सरकार ने देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लगे लॉकडाउन के कारण बोर्ड एग्जाम को रद्द कर दिया था. राज्य सरकार ने 21 मार्च को ही एग्जाम आगामी आदेश तक के लिए टाल दिया था. हालांकि स्थिति खराब होने के करण बचे एग्जाम नहीं हो पाये और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.

पिछले साल की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 12वीं के एग्जाम में 77.6 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी थी, जबकि 74.5फीसदी लड़के ही पास हो सके थे.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version