CGBSE 12th Board Exam: घर पर रहकर ही एक्जाम देंगे छात्र, देखें परीक्षा शेड्यूल

CGBSE 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीजीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीजीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 5 जून, 2021 तक आयोजित की जाएंगी. छात्रों को COVID-19 महामारी को देखते हुए CGBSE कक्षा 12 की परीक्षा में घर से ही उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 2:48 PM

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीजीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीजीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 से 5 जून, 2021 तक आयोजित की जाएंगी. छात्रों को COVID-19 महामारी को देखते हुए CGBSE कक्षा 12 की परीक्षा में घर से ही उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी. बोर्ड ने CGBSE कक्षा 12 के छात्रों के लिए विशेष छूट दी है, जिससे वे COVID-19 महामारी की स्थिति के कारण अधिकतम सुरक्षा में घर पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सीजीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

5 दिन में जमा करनी होगी कॉपी

जारी आदेश के मुताबिक, कक्षा 12वीं के छात्रों को पहले केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी. जहां 1 जून से 5 जून के बीच प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण होगा. छात्र इन पांच दिनों के अंदर कभी भी ये प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले जा सकेंगे. हालांकि, ले जाने के ठीक पांच दिन बाद उत्तर पुस्तिका उस केंद्र पर जमा करनी होगी. जो छात्र उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करा पाएंगे, वो अनुपस्थित माने जाएंगे. .यानी वे बच्चे फेल हो जाएंगे. उत्तर पुस्तिका रविवार और छुट्टी वाले दिन भी जमा करायी जा सकती हैं.

ओपन बुक मोड से होगी परीक्षा

आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड पहली बार 12वीं की परीक्षा ओपन बुक मोड से कराने जा रहा है. बोर्ड ने छात्रों को घर से परीक्षा देने की सुविधा कोरोना महामारी के कारण दी है. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं परीक्षा के लिए करीब तीन लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

बोर्ड से फिलहाल 2.86 लाख से अधिक रजिस्टर्ड हैं, जो 12वीं की परीक्षा देंगे. बोर्ड ने छात्रों के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं. बोर्ड ने कहा कि छात्रों को केवल अपने विषयों के प्रश्नपत्र लेने की सलाह दी जाती है

Chhattisgarh Board CGBSE 12th Exam 2021 के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण 1 जून 2021 से शुरू होगा.

  • 1 जून को प्रश्न पत्र जमा करने वाले छात्रों को 6 जून 2021 को या उससे पहले उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी.

  • 5 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version