cgbse.nic.in, CGBSE Class 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में इतने छात्रों ने किया 1st डिविजन, एक भी फेल नहीं, यहां देखें पूरा परिणाम

CGBSE Class 10th Result 2021: सीजीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट (CGBSE Class 10th Result 2021) जारी कर दिया गया है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें, छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा COVID-19 की दूसरी लहर के बीच स्थगित कर दी गई थी. कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक नया मूल्यांकन मानदंड पेश किया गया था और इसके आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 12:35 PM

मुख्य बातें

CGBSE Class 10th Result 2021: सीजीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट (CGBSE Class 10th Result 2021) जारी कर दिया गया है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें, छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा COVID-19 की दूसरी लहर के बीच स्थगित कर दी गई थी. कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक नया मूल्यांकन मानदंड पेश किया गया था और इसके आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

लाइव अपडेट

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

10 वीं वोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर क्लिक.

एक भी फेल नहीं

छत्‍तीसगढ़ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एक भी छात्र ने फेल नहीं किया है. सभी पास कर गये हैं.

9,024 छात्र आए सेकेण्‍ड डिवीजन

छत्‍तीसगढ़ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 9,024 छात्रों ने सेकेण्‍ड डिवीजन से पास किया है.

इ‍तने छात्र आए फर्स्‍ट डिवीज़न

इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,67,261 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 4,46,393 छात्रों ने फर्स्‍ट डिवीजन (1st Division) से पास हुए हैं.

यहां देखें रिजल्ट 

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने एग्‍जाम रिजल्‍ट का लिंक भी एक्टिव कर दिया है. छात्र results.cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे तय किए जाएंगे दसवीं परीक्षाओं के अंक

सीजीबीएसई ने राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रैल में 10वीं परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट (Class 10) की परीक्षाएं रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया था. नोटिस के अनुसार 10वीं के छात्रों के मार्क्स के उनके असाइनमेंट वर्क के आधार पर तय किए जाएंगे.

छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

बोर्ड बताया है कि 19 मई 2021 को दिन के 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिक्षा विभाग द्वारा परिणाम की घोषणा की जाएगी. इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

कल जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन अधिसूचना जारी कर बताया कि, कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th Result 2021) कल यानी 19 मई 2021 को 11 बजे घोषित कर दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version