13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA में नौकरी पाने की योग्यता और एग्जाम पैटर्न देखें

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल नौसेना और वायु सेना की भर्ती के लिए दो बार एनडीए का एग्जाम आयोजित करता है. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

NDA का पूरा नाम नेशनल डिफेंस अकादमी होता है. यूपीएससी द्वारा एनडीए का एग्जाम हर साल दो बार आयोजित किया जाता है. इस एग्जाम का मुख्य उद्देश्य नौसेना और वायु सेना में भर्ती में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

विस्तार में

वे उम्मीदवार जो सेना में भर्ती होकर अपने राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं. उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है. इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप कैसे सेना में भर्ती हो सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल दो बार एनडीए (NDA) की परीक्षा आयोजित करता है. जिसके तहत नौसेना और वायु सेना में भर्ती कराया जाता है. साथ ही वे उम्मीदवार जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने से पहले ये जानना जरूरी है कि एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता कितनी चाहिए. मापदंड क्या है, साथ ही परीक्षा पैटर्न क्या है. इन सभी सवालों के जवाब के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

पात्रता मापदंड

वे उम्मीदवार जो एनडीए (NDA) में जाने का सोच रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है. साथ ही आपकी उम्र 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होना चाहिए.

वहीं इस परीक्षा में केवल अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे, और जैसे ही आप इस परीक्षा के सभी चरणों को पास कर लेते हैं, उसके बाद आप ट्रेनिंग पीरियड के दौरान विवाह नहीं कर सकते हैं. अन्यथा आपको सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा.

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं. जिसमे गणित (300 अंक) और सामान्य योग्यता परीक्षण (600 अंक) होता है. जिसके लिए समय की अवधि 150 मिनट्स की होती है.

इंटरव्यू

साक्षात्कार में दो फेज ( बुद्धिमता और व्यक्तित्व) शामिल हैं. यह 900 अंकों का होता है. जो उम्मीदवार फेज 1 पास करते हैं उन्हें दूसरे फेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

सिलेबस

  • गणित
  • सामान्य योग्यता परीक्षण

गणित

  • बीजगणित
  • त्रिकोणमिति
  • आव्युह और निर्धारक
  • ज्यामिति
  • अंतर कलन
  • वेक्टर बीजगणित
  • सांख्यिकी और संभाव्यता
  • इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल इक्वेशन

सामान्य योग्यता परीक्षण

  • अंग्रेजी
  • सामान्य ज्ञान

also read- Sarkari Naukri : बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही की भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें