Chhattisgarh Board Result 2022:छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल, 10वीं का 14 मई को, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Chhattisgarh Board Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के डेट की घोषणा कर दी गई है. जिसके अनुसार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कल यानी 12 मई को जबकि 10वीं का रिजल्ट 14 मई को जारी किया जाएगा. छात्र cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2022 6:19 PM

Chhattisgarh Board Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education) 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कल यानी 12 मई को घोषित करेगा. वहीं 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा 14 मई को होगी. परिणाम जारी होने के बाद छात्र cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के समय के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. राज्य शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार इस साल करीब 8 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे.

डिजिलॉकर एप के जरिए भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

छात्र डिजिलॉकर एप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को उत्तीर्ण माना जाएगा. छात्रों को किसी विषय के प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों सेक्शन को पास करना होगा. विशेष रूप से, यदि कोई छात्र परीक्षा में आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करने में विफल रहता है, तो वह बोर्ड की पूरक परीक्षा में बैठ सकता है.

एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट

जो छात्र CGBSE कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रोल नंबर दर्ज करके परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. वे अपना सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन सीजी बोर्ड 10 परिणाम 2022 में ग्रेड और टिप्पणियों के साथ छात्रों के अंक के डिटेल भी शामिल होंगे.

स्कूल से मिलेगी मार्कशीट

छात्रों को परिणाम के कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट मिलेगी. मार्कशीट में विषयवार अंक, ग्रेड, व्यक्तिगत जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा इस समय हुई थी

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 के बीच आयोजित की थी जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच हुई थी. अब छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स जारी करने की तैयार कर रहा है और बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं रिजल्ट के तारीख की घोषणा भी कर दी गई है.

Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक

स्‍टेप 1: रिजल्ट जारी होने पर सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं.

स्‍टेप 2: अब अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.

स्‍टेप 3: उम्‍मीदवार रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करते ही लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे.

स्‍टेप 4: यहां अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें.

स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.

टॉपर छात्रों को मुफ्त हेलीकॉप्टर की सवारी

घोषणा के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ सरकार सीजी बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 पदों पर रहने वाले छात्रों के साथ-साथ अपने विशिष्ट जिलों में टॉप पर रहने वाले छात्रों के लिए मुफ्त हेलीकॉप्टर की सवारी की पेशकश करेगी. CGBSE की ओर से इस बार मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.

पिछले साल कोविड-19 के कारण ऑनलाइन हुई थी परीक्षा

पिछले साल कोविड -19 के कारण, छात्रों को घर से बोर्ड परीक्षा देने के लिए कहा गया था. पिछले साल सीजी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सभी छात्र पास हुए थे. 96.81 प्रतिशत छात्रों को प्रथम श्रेणी में मिला था. सीजीबीएसई 12 वीं के परिणाम में, जो असाइनमेंट के आधार पर आयोजित किया गया था, इसमें 97% छात्र उत्तीर्ण हुए, हालांकि, कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी और टॉपर्स की घोषणा भी नहीं की गई थी.

Also Read: WB Madhyamik Result 2022: जारी हो सकते है वेस्ट बेंगाल बोर्ड 10वीं के परिणाम, यहां देखें डेट
साल 2020 के टॉपर

2020 में, टिकेश वैष्णव ने CGBSE 2020 कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं में 97.80 प्रतिशत के साथ टॉप किया था. जबकि मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 2020 के CGBSE कक्षा 10 बोर्ड में 100% अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं साल 2021 में कोविड के कारण परीक्षा ऑनलाइन ली गई थी और इस साल टॉपर की घोषणा नहीं की गई थी.

Next Article

Exit mobile version