Samarpandeep B.ed College में हुआ Christmas Gathering का आयोजन, संस्कृतिक कार्यक्रम ने जीता दिल

रांची के रातू स्थित समर्पणदीप बीएड कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 5:46 PM

क्रिसमस के त्योहार की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में क्रिसमस गैदरिंग का भी आयोजन किया जा रहा है. रांची के रातू स्थित समर्पणदीप बीएड कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस प्रोग्राम में ईसा मसीह के जीवन पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया. छात्र अलका एक्का और विभा कुमारी ने क्रिसमस गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बनाया.

कार्यक्रम का उद्घाटन नवल किशोर गुप्ता, मैनेंजमेंट कमिटी के सदस्य शैलेंद्र कुमार, प्रिंसिपल डॉ रजनीश पांडेय, विभागाध्यक्ष दशरथ महतो, व्याख्याता चंदन कुमार मिश्र और लीना सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया. इस कार्यक्रम में व्याख्याता कन्हैया केसरी, अच्यूता नंद मिश्रा पुष्पा सिंह, शशि तिर्की भी मौजूद थे.

जानें समर्पण दीप बी एड कॉलेज के बारे में

समर्पण दीप बी एड कॉलेज झारखंड राज्य में रांची, रांची में एक निजी गैर-सहायता प्राप्त संबद्ध कॉलेज है. समर्पण दीप बेड कॉलेज वर्ष 2012 में स्थापित किया गया था और वर्ष 2012 में रांची विश्वविद्यालय, रांची से संबद्ध हो गया था। ये एक को एड कॉलेज है. कॉलेज के पास कुल 0.77 एकड़ जमीन में फैला है और कॉलेज परिसर 2050.1 वर्ग मीटर में बना है.

Next Article

Exit mobile version