CISCE ISC 12th Result 2022: सीआईएससीई 12वीं के रिजल्ट जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

CISCE ISC 12th Result 2022: जल्द ही CISCE की वेबसाइट पर ISC कक्षा 12 के परिणाम 2022 की तारीख और समय को लेकर अपडेट जारी किया जाएगा. आईएससी कक्षा 12 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 11:19 AM

CISCE ISC 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) परिणाम 2022 की घोषणा कर सकता है. CISCE के अधिकारी के अनुसार 24 जुलाई को ISC 12वीं के परिणाम 2022 घोषित किए जाने की उम्मीद है. यदि किसी भी वजह से परिणाम 24 जुलाई को जारी नहीं किए गये तो रिजल्ट की घोषणा सोमवार, 25 जुलाई को की जाएगी. हालांकि, रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड की ओर से तारीख और समय की घोषणा भी की जाएगी.

ISC 12th Result 2022: ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी होंगे परिणाम

जल्द ही CISCE की वेबसाइट पर ISC कक्षा 12 के परिणाम 2022 की तारीख और समय को लेकर अपडेट जारी किया जाएगा. आईएससी कक्षा 12 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org पर जारी किया जाएगा. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड का उपयोग करके अपनी आईएससी मार्कशीट की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. स्कूल प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके भी आईएससी परिणाम देखे जा सकते हैं.

ISC 12th Result 2022: इस तरीके से तैयार होगीफाइनल मार्कशीट

बता दें कि इस साल, CISCE ने ISC कक्षा 12वीं की परीक्षा दो अलग-अलग सेमेस्टर में आयोजित की है. बोर्ड की ओर से सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 2, प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त अंकों को समान रूप से देखते हुए कक्षा 12वीं की मार्कशीट तैयार करेगा. पिछले साल, CISCE ने 24 जुलाई को ISC कक्षा 12 वीं के परिणाम घोषित किए थे. वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया था.

ISC 12th Result 2022: रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट – cisce.org . पर जाएं.

  • कोर्स के विकल्प में से ISC लिंक पर क्लिक करें.

  • यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर, कैप्चा सहित लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • सबमिट करें और आईएससी कक्षा 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रति प्रिंट करें.

17 जुलाई को हुई थी ICSE 10वीं 2022 के परिणाम की घोषणा

बता दें कि CISCE ने 17 जुलाई को ICSE 10वीं 2022 के परिणाम की घोषणा की. ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र शामिल हुए. जिनमें से 1,25,678 लड़के और 1,05,385 लड़कियां हैं. बोर्ड ने इस साल 99.97 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version