Loading election data...

ICSE Class 10, ISC Class 12 Result Declared: 10वीं का 99.98 फीसद व 12वीं 99.76 फीसद रहा पास प्रतिशत

Icse Cisce Board Result 2021 Live Updates: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है. ऐसे में आईसीएसई (ICSC) और आईएससी (ISC) परीक्षा के सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 4:11 PM
an image

मुख्य बातें

Icse Cisce Board Result 2021 Live Updates: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज दोपहर को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है. ऐसे में आईसीएसई (ICSC) और आईएससी (ISC) परीक्षा के सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है…

लाइव अपडेट

एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट

विद्यार्थी आईएससी 12वीं का परिणाम मोबाइल पर भी मैसेज के जरिए मंगवा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को सबसे पहले एसएमएस में ISC लिखकर 09248082883 पर सेंड करना होगा. जिसके कुछ देर में ही आपका परिणाम मोबाइल स्क्रीन पर शो करने लगेगा.

कुछ ऐसा रहा रिजल्ट

  • उत्तर: 99.97 फीसदी

  • पूर्व: 99.98 फीसदी

  • पश्चिम: 99.99 फीसदी

  • दक्षिण:100 फीसदी

  • विदेशी: 100 फीसदी

बारहवीं में लड़को ने मारी बाजी

आईसीएसई पास प्रतिशत 99.98 फीसद और आईएससी पास प्रतिशत 99.76 फीसद है. आईसीएसई परिणाम में, लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसद पास प्रतिशत हासिल किया है. आईएससी के लिए, लड़कों और लड़कियों  का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 99.86 और 99.66 फीसद रहा.

SMS पर कैसे चेक करें ICSE Board Result 2021?

ICSE बोर्ड रिजल्ट 2021 एसएमएस (SMS) पर चेक करने के लिए मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं. ICSE के साथ अपना 7 अंकों का यूनिक आईडी लिखकर 09248082883 पर भेजना होगा. जिसके रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट और जरूरी डीटेल्स मिल जाएगी.

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021 चेक करने का तरीका

चरण 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर, 'परिणाम 2021' लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: आईसीएसई या आईएससी 2021 लिंक पर क्लिक करें

चरण 4: कैप्चा में अपनी यूनिक आईडी, रोल नंबर, कैप्चा टाइप करें

चरण 5: स्क्रीन पर आपका CISCE Class 10, 12 result 2021 खुल जाएगा

2,19,499 विद्यार्थियों का परिणाम जारी

कुल: 219,499

लड़के: 1,18,846 या 54.14%

लड़कियां: 1,00,653 या 45.86%

कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

CISCE बोर्ड आज ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे, अब सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

ISC Result 2021: एसएमएस मोबाइल पर ऐसे मंगवाएं रिजल्ट

विद्यार्थी आईएससी 12वीं का परिणाम मोबाइल पर भी मैसेज के जरिए मंगवा सकते हैं. इसके लिए छात्रों को सबसे पहले एसएमएस में ISC लिखकर 09248082883 पर सेंड करना होगा. जिसके कुछ देर में ही आपका परिणाम मोबाइल स्क्रीन पर शो करने लगेगा.

ICSE 2021 Result: कब से कब तक आयोजित होने वाली थी परीक्षा

आईसीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम आज दोपहर 3 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा. कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, 8 जून तक होने वाली इन परीक्षाओं को बोर्ड के आदेश पर रद्द कर दिया गया था. आपको बता दें कि 10 मई से ये परीक्षाएं आयोजित होने वाली थीं.

CISCE ICSE ISC Result 2021: विद्यार्थी ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org ओपेन करें

  • फिर 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

  • अब यहां अपना आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर डालें

  • फिर कैप्चा कोड भरें

  • सभी सही जानकारी देने पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा

  • इसे भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें

आईसीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम का समय

  • रिजल्ट की तारीख: 24 जुलाई, 2021, शनिवार

  • परिणाम का समय: दोपहर 3 बजे

कहां से चेक करें रिजल्ट

आपको बता दें कि ICSC और ISC बोर्ड द्वारा आज दोपहर 3 बजे तक रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. इसके लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे.

Exit mobile version