इस महीने UPSC इन परीक्षाओं को करेगा आयोजित, यहां देखिए सितंबर 2022 में होने वाले एग्जाम की पूरी लिस्ट
यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली कई और परीक्षाओं की तिथि भी इस महीने पड़ रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा भी शामिल है. संघ लोक सेवा आयोग 4 सितंबर को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा का आयोजन करेगा.
UPSC Mains Examination 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा लेता है. इस महीने यानी 16 सितंबर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है. यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2022 के लिए ई-एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. जो भी उम्मीदवार पीटी परीक्षा पास कर चुके हैं वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा पास कर लेंगे वो इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा: यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली कई और परीक्षाओं की तिथि भी इस महीने पड़ रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा भी शामिल है. संघ लोक सेवा आयोग 4 सितंबर को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा का आयोजन करेगा. योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में यूपीएससी एनडीए और एनए II 2022 भर्ती के तहत परीक्षा दे सकते हैं.
वहीं, संघ लोक सेवा आयोग की और से भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) में 339 रिक्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. परीक्षा 4 सितंबर 2022 को होगी. UPSC की ओर से CDS (2) 2022 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी.
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर नेट 2022 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन इसी महीने यानी सितंबर 16 से 19 के बीच आयोजित होगा. इसके अलावा यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा, हालांकि, यह परीक्षा पहले पहले 12, 13 और 14 अगस्त को होने वाली थी लेकिन परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. अब यह परीक्षा इसी महीने 20 से 30 तारीख के बीच होगी.
Also Read: IAC Vikrant पर तैनात हैं मिग 29k और रोमियो हेलिकॉप्टर, इन फाइटर जेट्स को शामिल करने की भी है योजना