CLAT 2023 प्रोविजनल आंसर की consortiumofnlus.ac.in पर जारी, इस दिन तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

CLAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in से CLAT 2023 के क्वेश्चन पेपर और आंसर की डाउनलोड और चेक कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने का मौका कल तक यानी 19 दिसंबर तक है.

By Anita Tanvi | December 19, 2022 11:39 AM
an image

CLAT 2023: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) आयोजित किया था, जिसकी प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. कंसोर्टियम ने स्नातक और स्नातकोत्तर सीएलएटी 2023 परीक्षाओं के लिए मास्टर क्वेश्चन बुकलेट भी उपलब्ध कराई हैं. CLAT 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in से CLAT 2023 के क्वेश्चन पेपर और आंसर की डाउनलोड और चेक कर सकते हैं.

CLAT 2023 का देश भर के 127 परीक्षा केंद्रो पर हुआ था आयोजन

CLAT 2023 का आयोजन 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जबकि सीएलएटी यूजी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 93.6 प्रतिशत परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए थे, 91.7 प्रतिशत उम्मीदवारों ने पीजी परीक्षा दी. इसमें कहा गया है, “छात्र अपनी स्वयं के क्वेश्चन बुकलेट से क्वेश्चन नंबर को मास्टर क्वेश्चन बुकलेट से मिलान करेंगे और मास्टर क्वेश्चन बुकलेट से उपयुक्त क्वेश्चन नंबर के संदर्भ में अपनी आपत्तियां उठाएंगे.”

क्वेश्चन बुकलेट की चार अलग-अलग सीरीज

CLAT 2023 की आंसर जारी करते हुए, कंसोर्टियम ने एक बयान में कहा: “क्वेश्चन बुकलेट की चार अलग-अलग सीरीज प्रकाशित की गई हैं और CLAT 2023 में उपयोग की गई हैं.”

20 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

CLAT 2023 के जारी प्रोविजनल आंसर की को भी चुनौती दी जा सकती है और आपत्तियां भेजी जा सकती हैं. क्लैट 2023 आंसर की चैलेंज विंडो 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे लाइव हो चुकी है और 20 दिसंबर (सुबह 9 बजे) तक सक्रिय रहेगी.

क्लैट उत्तर कुंजी 2023 – कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • दिये गये CLAT 2023 आंसर की लिंक पर क्लिक करें.

  • चिह्नित उत्तरों तक पहुंचें और मिलान करें और स्कोर चेक करें.

Also Read: JEE Advanced 2023: IIT एडिमशन में मददगार बन सकती है पुरानी व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी
क्लैट आंसर की 2023 आंसर की डायरेक्ट लिंक

क्लैट आंसर की 2023: डायरेक्ट लिंक यहां है.

Exit mobile version