CLAT EXAM 2021: अगर आपकी दिलचस्पी कानून के क्षेत्र में है तो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानि CLAT आपके लिए अच्छा विकल्प है. क्लैट परीक्षा के लिए 12वीं के बाद कानून के कोर्सेज और लॉ के पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने का अवसर प्राप्त होता है. क्लैट प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है और यह एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो रहा है. क्लैट-2021 की होने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आप ऐसे तैयारी कर सकते हैं.
क्लैट-2021 के स्कोर के माध्यम से देश के कुल 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (एनएलयू) के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (एलएलबी और एलएलएम) में प्रवेश मिलेगा. इन संस्थानों में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबाद. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल. पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाता. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर. डॉ राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची. धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर आदि शामिल हैं. अन्य संस्थानों के नाम जानने के िलए अधिसूचना देखें.
1-क्लैट-2021 का आयोजन 13 जून, 2021 को किया जायेगा. आपके पास तैयारी के लिए तकरीबन पांच माह का समय है. इसका सही उपयोग कर आप सफलता की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
2-परीक्षा की तैयारी के लिए एक मुकम्मल टाइम टेबल बनाएं. लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक को ज्यादा समय दें. साथ ही लीगल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज को भी गंभीरता से पढ़ें और उचित समय दें.
3-भारतीय संविधान, न्यायिक व्यवस्था, न्यायालय, कानून मंत्रालय एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से आये बड़े फैसलों, संविधान और कानून में किये गये बदलाव, नये बनाये गये कानून के बारे में पढ़ें और रिवीजन के लिए उनके नोट्स भी बनाएं.
4-करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए किसी एक या दाे अच्छी पत्रिका एवं समाचार पत्र का चयन करें और पढ़ने के साथ नोट्स भी बनाएं.
5-यूजी व पीजी क्लैट-2021 का विस्तृत पाठ्यक्रम एवं परीक्षा के पैटर्न की जानकारी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबवाइट में सैंपल पेपर एवं लर्निंग टूल एवं मटेरियल भी उपलब्ध है.
ऐसे करें आवेदन
क्लैट-2021 में शामिल होने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है. टेस्ट के आयोजन की संभावित तिथि 13 जून, 2021 है.
वकालत के पेशेवरों की सिर्फ अदालतों में ही नहीं, विभिन्न कॉरपोरेट घरानों, कानून एजेंसियों, कानून फर्मों समेत कई अन्य क्षेत्रों में मांग बढ़ी है. वकील के तौर पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप किसी भी शहर में लाॅ प्रैक्टिस कर सकते हैं. मौजूदा दौर में लॉ से ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन करनेवालों के सामने एक पेशेवर वकील के तौर पर शुरुआत करने के अलावा भी अनेक राहें उपलब्ध हैं. आप लीगल एनालिस्ट, डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग लॉयर, लीगल जर्नलिस्ट, ह्यूमन राइट्स लाॅयर, लेबर और इंप्लॉयमेंट लॉयर, एकेडमीशियन आदि के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं.