College Admission 2022: पीएचडी करनी हो या मास्टर्स जानें संस्थान, एडमिशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख
College Admission 2022: फिलॉसफी में पीएचडी करना हो या शॉट टर्म कोर्स करना हो या मास्टर्स हम यहां आपके लिए लेकिर आये हैं कुछ स्पेशल कोर्सेस के बारे में डिटेल. विभिन्न कोर्स से संबंधित संस्थान, प्रवेश, योग्यता, ऑफिशियल वेबसाइट समेत ये जरूरी डिटेल जान लें.
फिलॉसफी में पीएचडी करने के लिए करें आवेदन
फिलॉसफी में पीएचडी करने के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : फिलॉसफी में पीएचडी प्रोग्राम (शैक्षणिक सत्र- 2022)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. यूजीसी सीएसआईआर (जेआरएफ) एग्जामिनेशन/नेट/सेट/ स्लेट/ एमफिल (फिलॉसफी)/ टीचर फेलोशिप या समकक्ष योग्यता रखने वालों को लिखित परीक्षा नहीं देना होगा, सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें- डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी, यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, 1, रिफॉर्मेटरी स्ट्रीट,
कोलकाता-27.
अंतिम तिथि : 27 सितंबर, 2022.
अन्य जानकारी के लिए देखें : amazonaws.com
मास्टर इन इंटरनेशनल इलेक्टरल मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस में लें प्रवेश
मास्टर इन इंटरनेशनल इलेक्टरल मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस में लें प्रवेश
संस्थान : स्कूल ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज, टाटा इंस्टीटयूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई.
कोर्स : मास्टर इन इंटरनेशनल इलेक्टरल मैनेजमेंट एंड प्रैक्टिस (एमआईईएमपी). सीटों की संख्या 35 है और कोर्स की अवधि दो साल (4 सेमेस्टर) है.
योग्यता : बैचलर या मास्टर डिग्री के साथ कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. एमए, एमएससी, एलएलएम, एमबीए, एमकॉम, एमटेक या अन्य मास्टर कोर्स कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे
में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : एप्लीकेशन स्क्रीनिंग, ऑनलाइन असेसमेंट/ इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 26 सितंबर, 2022.
अन्य जानकारी के लिए देखें : admissions.tiss.edu
शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स
केयर एंड कंजर्वेशन ऑफ बुक्स, मैन्युस्क्रिप्ट व आर्काइव्स में करें शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : स्कूल ऑफ आर्काइवल स्टडीज, नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया.
कोर्स : केयर एंड कंजर्वेशन ऑफ बुक्स, मैन्युस्क्रिप्ट एंड आर्काइव्स में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स. यह कोर्स 31 अक्तूबर से 23 दिसंबर, 2022 तक संचालित किया जायेगा.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से सेकेंड क्लास ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें – डायरेक्टर जनरल ऑफ आर्काइव, नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया, जनपथ, नयी दिल्ली- 110001.
अंतिम तिथि : 7 अक्तूबर, 2022.
अन्य जानकारी के लिए देखें : nationalarchives.nic.in
बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न कोर्सेज में लें प्रवेश
बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न कोर्सेज में लें प्रवेश
संस्थान : स्कूल ऑफ बायोमोलेक्यूलर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय.
कोर्स : बायोमोलेक्यूलर इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम.
योग्यता : एमटेक के लिए बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, बायो-इंफॉर्मेटिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, बीफार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, बायो-इंफॉर्मेटिक्स, वेटरनरी साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, लाइफ साइंस में एमएससी कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में होना चाहिए. पीजी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए लाइफ साइंस में बीएससी/बीटेक/ एमएससी/ एमटेक या बीफार्मा/ बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या एमबीबीएस/ बीवीएससी/ बीडीएस/ डीएमएलटी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 4 अक्तूबर, 2022.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.rgpv.ac.in