Loading election data...

Coronavirus Effect: कोरोना काल में ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को करना होगा इन नियमों का खास पालन, नहीं तो Exam Centre में परीक्षा देने से रह जाएंगे वंचित

Coronavirus Update, Government Exam Update, Sarkari Naukri 2020: प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दिया जा रहा है, इसलिए परीक्षाओं को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाओं को आयोजित करवाने की सलाह दी गई है. कुछ दिनों पहले ही टीसीएस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आने वाले दिनों आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर कुछ बिंदुओं को लेकर बातें की गई हैं, जिसके लिए परीक्षार्थिंयों को तैयार होना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 10:47 PM

प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर नियुक्तियां शुरू हो चुकी हैं. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दिया जा रहा है, इसलिए परीक्षाओं को लेकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाओं को आयोजित करवाने की सलाह दी गई है. कुछ दिनों पहले ही टीसीएस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें आने वाले दिनों आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर कुछ बिंदुओं को लेकर बातें की गई हैं, जिसके लिए परीक्षार्थिंयों को तैयार होना.

आईबीपीएस ग्रामीण बैंक के नोटिफिकेशन में परीक्षाओं को सितंबर में आयोजित करने की बात कही गई है. इसके अलावा एसएससी और कई सारे राज्य सरकार द्वारा परीक्षाओं का भी जल्द संचालन होने जा रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बिंदुओं को जिनका छात्रों को खास तौर से ख्याल रखना होगा. परीक्षा देने से पहले छात्रों को कोरोना से जीत हासिल करनी होगी, अपने आप को स्वस्थ्य रखना होगा, तब ही आगे चलकर इन बिंदुओं पर वो खरे उतरेंगे

  • 1) रॉल नंबर देखने के लिए बोर्ड नहीं लगाए जाएंगे– परीक्षा केंद्र के गेट पर रूम नंबर के बारे में जानकारी के बारे में एक बोर्ड लगा रहता था, उसे अब भीड से बचने के लिए नही रखा जाएगा, इंट्री के वक्त प्रत्येक छात्र को रूम नंबर की जानकारी दी जाएगी. रूम नंबर की लिस्ट को अब नहीं लगाया जाएगा.

2) इन चीजों को रखना होगा जरूरी

  • मास्क पहनना जरूरी रहेगा (N 95 amsk)

  • गल्वस

  • ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल

  • हैंड सैनिटाइजर (50ml)

  • कॉल लेटर

  • एडमिट कार्ड

  • आईडी कार्ड का जेरॉक्स

  • ऑरिजनल आईडी

  • 3) परिक्षार्थी को एक दूसरे से कोई समान का लेन देन करना मना होगा

  • 4) सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना जरूरी रहेगा

  • 5) स्क्राइब (अगर कोई छात्र अपने साथ स्क्राइब लाते हैं तो उनके साथ साथ स्क्राइब का भी एन 95 मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी होगा.

  • 6) आरोग्य सेतु एप मोबाइल में रखना जरूरी होगा.(स्मार्ट फोन ना होने पर एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर देना होगा)

  • 7) आरोग्य सेतु पर मॉडरेट से हाइ रिस्क सिंपट्मस होने पर परीक्षा देने नहीं दी जाएगी.

  • 8) थर्मो गन्स से छात्रों का तापमान चेक किया जाएगा. 99.14 फरेहाइडसे ज्यादा तापमान रहने पर छात्र को परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है.

  • 9) फोटोकैप्चर ली होगा रेजिस्ट्रेशन- पहले अंगूठे के निशान देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती थी, पर अब ऐसा नहीं होगा, अब परीक्षा केंद्र पर फोटो कैप्चर करके रेजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

  • 10) रफ सीट अपके स्थान पर पहले से रखी रहेगी, दूसरी शीट नहीं दी जाएगी.

  • 11) सीट छोड़ने पर लैब छोड़ने से पहले छात्रों को कॉल लेटर और आईडी का जेरॉक्स खुद रखना होगा.

  • 12) शिफ्ट खत्म होने पर अनुशासित तरीके से छात्रों को बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

Next Article

Exit mobile version