14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET-2020 : एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक नीट पीजी 2020 (NEET PG 2020) और NEET MDS 2020 की स्टेट कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग 20 अप्रैल से 4 मई 2020 तक चलेगी.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी सिर्फ 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीट्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग कराता है. ऑल इंडिया कोटा के लिए एमसीसी द्वारा पहले राउंड की काउंसलिंग कराई जा चुकी है.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा कराए जाने वाले नीट पीजी 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट 10 अप्रैल को घोषित किया गया था. सीट अलॉटमेंट के बाद संस्थान में ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख पहले 20 अप्रैल 2020 निर्धारित थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 24 अप्रैल 2020 कर दिया गया.

इसके अलावा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने ये भी कहा है कि यदि कोई उम्मीदवार अभी पूरी फीस नहीं भर पा रहा है तो उसे इस मामले में रियायत दी जाए. इधर बता दें कि नीट पीजी 2020 की दूसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथियां फिलहाल घोषित नहीं की गई हैं. पर माना जा रहा है कि दूसरे दौर की काउंसलिंग के शेड्यूल का नोटिफिकेशन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें