CRPF HCM Final Result 2023 जारी, यहां से करें डाउनलोड

CRPF HCM Final Result 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) फाइनल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी दिया है. उम्मीदवार अब सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | February 5, 2024 7:39 AM
an image

CRPF HCM Final Result 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (एचसीएम) फाइनल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

Also Read: UPSSSC Recruitment 2024: असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के पदों पर होने वाली है बंपर नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई

CRPF HCM Final Result 2023: यहां से डाउनलोड करें रिजल्ट

  • सबसे पहले crpf.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर CRPF HCM Final Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • चयनित उम्मीदवारों का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

  • यदि आपका नाम यहां प्रदर्शित होता है तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे.

  • मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी इसमें रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं नाम चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें दर्ज है वे इस भर्ती के लिए सफल माने जाएंगे.

CRPF HCM Final Result 2023: दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा

  • सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल (HCM) का फाइनल रिजल्ट दो चरणों में आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर जारी किया गया है. पहला कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) था जो 22 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित किया गया था और रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किए गए थे. लिखित परीक्षा में कुल 65,819 शॉर्टलिस्ट हुए थे.

  • वहीं दूसरा चरण यानी टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षा) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) / दस्तावेज़ चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) 21 और 23 दिसंबर को आयोजित किया गया था. यह भर्ती अभियान सीआरपीएफ में एचसीएम के पद के लिए 1315 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया था.

CRPF HCM Final Result 2023: वैकेंसी

बता दें सीआरपीएफ के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एचसीएम के कुल 135 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेश के लिए बुलाया जाएगा.

Exit mobile version