CRPF Recruitment 2020: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के तहत 800 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आप पद के अनुसार निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो 20 जुलाई से 31 अगस्त, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
-
कुल पद : 800
-
शैक्षणिक योग्यता : हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गयी है.
-
इंस्पेक्टर (डाइटीशियन) : मान्यताप्राप्त संस्थान से होम साइंस/ होम इकोनॉमिक्स विषय के साथ बीएससी या किसी संस्थान से डाइटेटिक्स में डिप्लोमा या होम साइंस (फूड) में मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) : मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हाेने के साथ फार्मेसी में दो वर्ष का डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : सब-इंस्पेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए 20 से 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल के लिए 18 से 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट/ लेबोरेटरी असिस्टेंट/ इलेक्ट्रीशियन) के लिए 20 से 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड) और कांस्टेबल के लिए 18 से 23 वर्ष मांगी गयी है.
वेतनमान : हर पद के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित है. इस बारे में जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट/ दस्तावेजों की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क : ग्रुप-बी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये और ग्रुप-सी के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर मांगे गये दस्तावेजों के लिए 20 जुलाई से 31 अगस्त, 2020 तक निम्न पते पर पहुंचा सकते हैं.
पता : डीआईजीपी, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, भोपाल, विलेज-बंगरसिया, तालुक-हुजूर, डिस्ट्रिक्ट- भोपाल, मध्य प्रदेश-462045.