Bihar Constable Recruitment 2022: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की आज है लास्ट डेट

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2022: बिहार पुलिस के प्रोहिबिशन विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया की आज अंतिम तिथी है . सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल बिहार में कुल 365 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 9:11 AM

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2022: बिहार में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग सिपाही के 365 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानि कि 18 जनवरी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (Bihar Police Excise Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों पर मांगा गया है आवेदन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में प्रोहिबिशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन विभाग में कॉन्स्टेबल के कुल 365 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

जिसमें, जनरल कैटेगरी के 126 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 29 पद, बीसी कैटेगरी के 21 पद, ईबीसी कैटेगरी के 82 पद, बीसी कैटेगरी (महिला) के 13 पद, एससी कैटेगरी के 88 पद और एसटी कैटेगरी के 6 पद शामिल हैं.

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

इस स्टेप्स से भरें फॉर्म

  • स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर दिए Bihar Police सेक्शन में जाएं.

  • स्टेप 3- अब “Online Application: Click here to Submit Application for the post of Prohibition Constable” के लिंक पर जाएं.

  • स्टेप 4- इसमें “REGISTRATION” वाले ऑप्शन पर जाएं.

  • स्टेप 5- अब मांगी गई डिटेल्स भरकर Registration कर लें.

  • स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version